
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2025, 03:13 PM (IST)
8GB RAM Smartphones Under 15000: पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन मार्केट काफी अपग्रेड हुआ है। पहले यूजर्स को कम दाम में बेसिक फीचर्स वाले ही फोन मिलते थे। हालांकि, अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बजट व मिड-रेंज में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लेकर आती रहती हैं। अगर आप 8GB RAM वाले स्मार्टफोन्स को कम से कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ 15000 रुपये की जरूरत है। सिर्फ 8GB RAM ही नहीं बल्कि इन स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। यहां देखें टॉप डील्स। और पढें: Samsung Galaxy M17 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा 50MP कैमरा
Samsung Galaxy M16 5G फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप फोन को 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर व 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। और पढें: 108MP कैमरा, 5030mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग वाले REDMI 13 5G पर ऑफर्स की बौछार, Flipkart सेल में तगड़ी छूट
Realme 13 5G फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 1499 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन में 6.72″ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है।
Redmi 13 5G फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 13,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन 108MP कैमरा जैसे धाकड़ फीचर्स से लैस है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर दिया गया है।
Motorola G45 5G फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 11,948 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 1,194 रुपये तक का ऑफ मिल रहा है।
POCO M6 5G फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको 50MP कैमरा व MediaTek Dimensity 6100+ जैसे फीचर्स मिलते हैं।