25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Sale: 6000mAh बैटरी वाले फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कीमत 12 हजार से कम

Amazon पर इन दिनों 6000mAh बैटरी वाले फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। दमदार बैटरी के साथ इन फोन में आपको सस्ते मे कई बढ़िया फीचर्स मिल रहे हैं। यहां देखें पूरी डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Aug 15, 2023, 11:30 AM IST

Phone

Story Highlights

  • Amazon से 383 रुपये की शुरुआती ईएमआई में खरीदें फोन
  • 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये टॉप-5 फोन
  • सभी की कीमत 12 हजार से है कम

अगर आपके फोन की बैटरी बार-बार खत्म हो रही है, तो आपको एक अच्छे बैटरी बैकअप वाले फोन की जरूरत है। अमेजन पर इन दिनों 6000mAh बैटरी वाले फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। यहां हम आपको 12 हजार से कम की कीमत में 6000mAh बैटरी वाले फोन की डिटेल्स दे रहे हैं। इन फोन में आपको दमदार बैटरी के साथ-साथ कई अन्य तगड़े फीचर्स मिलेंगे, जिनमें 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

Samsung Galaxy M32

Samsung Galaxy M32 फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 13,499 रुपये में बेचा जा रहा है। साथ ही HDFC कार्ड के जरिए आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस फोन को आप 648 रुपये की शुरुआती ईएमाआई के जरिए भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 6.4 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोटो ग्राफी के लिए फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा समेत क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है।

Realme narzo 50A

Realme narzo 50A फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन 12 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 11,499 रुपये में बेचा रहा है। इसे 552 रुपये की शुरुआती ईएमआई में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.5 इंच का HD डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Tecno POVA 4

Tecno POVA 4 फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 11,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इसे 576 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदने का ऑप्शन मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.8 इंच का डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Nokia C30

Nokia C30 फोन के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 7,963 रुपये में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इसे 383 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। कंपनी HDFC ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। इस फोन में आपको 6.82 इंच का डिस्प्ले, 13MP डुअल रियर कैमरा, Octa-Core SC9863A प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy M13

Samsung Galaxy M13 फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon पर 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप 552 रुपये की शुरुआती ईएमाआई के जरिए भी खरीदने का ऑप्शन है।। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6000mAh बैटरी और 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Samsung Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language