Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 31, 2023, 12:52 PM (IST)
Amazon Great Indian Festival Sale 2023 चल रही है। इन दिनों सेल में कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिल रही है। स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप और टैबलेट समेत कई अन्य आइटम्स पर छूट है। आजकल स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। फोन में कंपनियां अधिक इंटरनल स्टोरेज भी ऑफर कर रही हैं ताकि अधिक ऐप्स और फोटो या मीडिया के कारण यूजर्स को स्टोरेज की कमी न हो। अगर आप भी अधिक स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी अच्छा मौका है। सेल में 512GB स्टोरेज वाले फोन्स पर बंपर छूट है। और पढें: Amazon Sale 2023 का आखिरी दिन आज, इन स्मार्ट टीवी पर बंपर छूट
फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट 12MP + 12MP डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें A15 Bionic चिप दिया गया है। फोन में 512GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन अमेजन सेल में 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 64,499 रुपये का मिल रहा है। ICICI बैंक के कार्ड पर 750 रुपये का डिस्काउंट है। और पढें: Amazon Sale का कल आखिरी दिन, इन 5G फोन्स पर धमाल ऑफर्स
और पढें: Amazon Sale 2023 में 108MP कैमरा वाले फोन पर बंपर छूट, सस्ते में खरीदने का मौका
इस स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा और 4700mAh की बैटरी दी गई है। सेल में 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 49,948 रुपये में मिल रहा है। साथ ही, ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 तक की छूट है।
स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसमें 45W Flash चार्ज वाला 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। ICICI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।
सैमसंग के इस फोन में 12GB तक RAM के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है। 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट सेल में 1,64,999 रुपये का मिल रहा है। अमेजन सेल में ICICI के कार्ड पर 9000 रुपये की छूट है।