08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इस नए सस्ते स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेगा डिस्काउंट

5000mAh बैटरी वाले नए स्मार्टफोन Infinix Smart 9 HD की आज पहली सेल है। पहली सेल में इस किफायती स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 04, 2025, 11:28 AM IST

Infinix Smart 9 HD

Infinix Smart 9 HD की आज पहली सेल शुरू होने वाली है। हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन Octa – Core प्रोसेसर के साथ आता है। पहली सेल में फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस किफायती स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल डिटेल और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।

Infinix Smart 9 HD Specs

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 500 nits है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में कंपनी ने 13MP डुअल रियर कैमरा और डुअल LED फ्लैश दिए हैं। डुअल फ्लैश लाइट के साथ आने वाला यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट आया है। इसमें 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि, रैम को 3GB और स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में Octa Core Helio G50 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

स्मार्टफोन की कीमत

फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Mint Green, Coral Gold और Metallic Black में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये है।

TRENDING NOW

Infinix Smart 9 HD First Sale Discount Offer

Infinix Smart 9 HD की सेल आज यानी 4 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। फोन को सेल में खरीदने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के साथ फोन को 6,199 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा, फोन को No Cost EMI पर भी खरीद सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language