08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Auto Awards 2023 का शानदार आयोजन, इन कार और बाइक्स की रही धूम

जी ऑटो अवॉर्ड्स के तीसरे सीजन का आज 30 अक्टूबर 2023 को शानदार आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड्स शो में ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गजों ने भाग लिया।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 30, 2023, 08:56 PM IST

auto-awards-main

Story Highlights

  • Zee Auto Awards 2023 का सफल आयोजन किया गया।
  • इस अवॉर्ड शो में इंडस्ट्री के दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
  • इसमें साल की सबसे अच्छी कार और बाइक्स को अवॉर्ड्स दिया गया।

Zee Media की डिजिटल विंग Zee Digital और DNA द्वारा आयोजित किए गए Auto Awards 2023 का आज यानी 30 अक्टूबर को शानदार आयोजन किया गया। ऑटो अवॉर्ड्स के तीसरे सीजन में कुल 15 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इनमें 4 वीलर्स कैटेगरी में 10 और टू-वीलर्स कैटेगरी में 5 अवॉर्ड्स शामिल हैं। पिछले साल आयोजित हुए Auto Awards Season 2 को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस अवॉर्ड शो की चर्चा पूरे ऑटो इंडस्ट्री में थी। इस बार का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहा।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पहला टॉपिक – यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटो इंडस्ट्री कितनी गंभीर है? (How serious is the auto industry towards safety concerns?)

दूसरा टॉपिक- क्या सही दिशा में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुझान? (Shifting auto trends “is EV the best foot forward”?)

Auto Awards 2023 के विनर्स

4-वीलर्स कैटेगरी

TRENDING NOW

  • फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर (मास मार्केट) – TATA NEXON
  • डिजाइन ऑफ द ईयर – HYUNDAI VERNA
  • डिजाइन ऑफ द ईयर (लग्जरी) – ASTON MARTIN DB12
  • SUV ऑफ द ईयर – MARUTI SUZUKI JIMNY
  • लग्जरी कार ऑफ द ईयर – BMW 7-SERIES
  • ग्रीन कार ऑफ द ईयर – HYUNDAI IONIQ5
  • लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर – BMW I7
  • हाई-टेक कार ऑफ द ईयर – HYUNDAI IONIQ5
  • मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर – 4 वीलर्स – HYUNDAI
  • मोस्ट प्रॉमिसिंग कार ऑफ द ईयर – MG COMET EV

2- वीलर्स कैटेगरी

  • बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर- HONDA SHINE 100
  • इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर – ULTRAVIOLETTE F77
  • स्कूटर ऑफ द ईयर – HERO XOOM
  • प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर – KTM DUKE 390
  • मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर- 2 वीलर्स – TVS MOTOR COMPANY
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language