
Zee Media की डिजिटल विंग Zee Digital और DNA द्वारा आयोजित किए गए Auto Awards 2023 का आज यानी 30 अक्टूबर को शानदार आयोजन किया गया। ऑटो अवॉर्ड्स के तीसरे सीजन में कुल 15 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इनमें 4 वीलर्स कैटेगरी में 10 और टू-वीलर्स कैटेगरी में 5 अवॉर्ड्स शामिल हैं। पिछले साल आयोजित हुए Auto Awards Season 2 को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस अवॉर्ड शो की चर्चा पूरे ऑटो इंडस्ट्री में थी। इस बार का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहा।
पहला टॉपिक – यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटो इंडस्ट्री कितनी गंभीर है? (How serious is the auto industry towards safety concerns?)
दूसरा टॉपिक- क्या सही दिशा में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुझान? (Shifting auto trends “is EV the best foot forward”?)
4-वीलर्स कैटेगरी
2- वीलर्स कैटेगरी
Author Name | Harshit Harsh
Select Language