20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Auto Awards 2023: ऑटो अवॉर्ड में इन लग्जरी गाड़ियों का चला सिक्का

Zee Auto Awards Season 3 का कल यानी 30 अक्टूबर को सफल आयोजन किया गया। पिछले साल की तरह ही इस साल भी ऑटो अवॉर्ड्स को यूजर्स ने काफी पसंद किया।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 31, 2023, 02:33 PM IST

BMW-i7

Story Highlights

  • Zee Auto Awards 2023 का सफल आयोजन किया गया।
  • इस अवॉर्ड शो में इंडस्ट्री के दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
  • इसमें साल की सबसे अच्छी कार और बाइक्स को अवॉर्ड्स दिया गया।

Zee Media की डिजिटल विंग जी डिजिटल और DNA द्वारा आयोजित किए गए ऑटो अवॉर्ड्स सीजन 3 का 30 अक्टूबर को सफल आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने भाग लिया। Zee Auto Awards 2023 को भी पिछले साल आयोजित हुए अवॉर्ड की तरह दर्शकों का प्यार मिला है। इस बार ऑटो अवॉर्ड्स का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, और भविष्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार के साथ-साथ ग्राहकों का प्राथमिकता पर रहा।

Auto Awards 2023 में जूरी के तौर पर गरिमा अवतार (एथलिट, एक्सट्रीम रैली ड्राइवर), रॉनजॉय मुखर्जी (वेटरन ऑटो जर्नलिस्ट, SIAM के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर) और सिमरनजीत सिंह (प्रोफेशनल सुपरबाइक रेसर) ने अलग-अलग कैटेगरी में कार और बाइक्स को विजेता चुना। इस अवॉर्ड शो में लग्जरी सेगमेंट में कई गाड़ियों को अवॉर्ड दिया गया है। आइए, जानते हैं लग्जरी सेगमेंट के विनर्स के बारे में…

इन लग्जरी गाड़ियों को मिला अवॉर्ड

डिजाइन ऑफ द ईयर (लग्जरी)

McLaren Artura

Mercedes-AMG SL 55 4Matic+ Roadster

Aston Martin DB12

Hyundai IONIQ 5

विनर- Aston Martin DB12

लग्जरी कार ऑफ द ईयर

Range Rover Sport

Audi Q3 SportBack

BMW 7-Series

Mercedes-Benz GLC

विनर- BMW 7-Series

लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर

Mercedes-Benz EQE 500 4Matic

Volvo C40 Recharge

BMW I7

Audi Q8 E-Tron

विनर- BMW I7

Auto Awards 2023 के विनर्स

4-वीलर्स कैटेगरी

TRENDING NOW

  • फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर (मास मार्केट) – TATA NEXON
  • डिजाइन ऑफ द ईयर – HYUNDAI VERNA
  • डिजाइन ऑफ द ईयर (लग्जरी) – ASTON MARTIN DB12
  • SUV ऑफ द ईयर – MARUTI SUZUKI JIMNY
  • लग्जरी कार ऑफ द ईयर – BMW 7-SERIES
  • ग्रीन कार ऑफ द ईयर – HYUNDAI IONIQ5
  • लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर – BMW I7
  • हाई-टेक कार ऑफ द ईयर – HYUNDAI IONIQ5
  • मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर – 4 वीलर्स – HYUNDAI
  • मोस्ट प्रॉमिसिंग कार ऑफ द ईयर – MG COMET EV

2- वीलर्स कैटेगरी

  • बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर- HONDA SHINE 100
  • इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर – ULTRAVIOLETTE F77
  • स्कूटर ऑफ द ईयर – HERO XOOM
  • प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर – KTM DUKE 390
  • मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर- 2 वीलर्स – TVS MOTOR COMPANY
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language