Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 30, 2023, 09:16 PM (IST)
Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital ने DNA के साथ मिलकर Auto Awards के तीसरे सीजन का शानदार आयोजन किया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी की बेस्ट कार और बाइक को पुरस्कृत किया गया। इस साल आयोजित होने वाले ऑटो अवॉर्ड्स का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहा। 2 वीलर्स के लिए इस साल 5 अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इस साल 2 वीलर्स कैटेगरी के इन बाइक्स ने बाजी मारी है। और पढें: Auto Awards 2023: ऑटो अवॉर्ड में इन लग्जरी गाड़ियों का चला सिक्का
बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर और पढें: Auto Awards 2023 में इन कारों का जलवा, देखें विनर्स लिस्ट
विनर- Honda Shine 100 और पढें: Auto Awards 2023 का शानदार आयोजन, इन कार और बाइक्स की रही धूम
इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर
विनर- Ultraviolette F77
स्कूटर ऑफ द ईयर
विनर- Hero XOOM 110
प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
विनर- KTM Duke 390
मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर- 2 वीलर्स
विनर- TVS Motor Company