
Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital, DNA के साथ मिलकर Auto Awards का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर, 2023 को आयोजित कर रहा है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी की बेस्ट कार और बाइक को पुरस्कृत किया जाएगा। इस साल आयोजित होने वाले ऑटो अवॉर्ड्स का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहेगा। पिछले साल आयोजित हुए Zee Auto Awards Season 2 को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इंडस्ट्री में इसकी खूब चर्चा रही। आइए, मिलते हैं इस अवॉर्ड शो के जूरी मेंबर्स, चीफ गेस्ट और पेनलिस्ट से…
गरिमा अवतार – एथलिट, एस्कट्रीम रैली ड्राइवर
रनजॉय मुखर्जी– ऑटो जर्नलिस्ट, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर SIAM
सिमरनजीत सिंह – प्रोफेशनल सुपरबाइक रेसर, ऑटोमोबाइल रिव्यूअर
डॉ. जितेन्द्र सिंह- केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एटमिक एनर्जी, स्पेस, PMO
दिलीप चेनॉय- चेयरमैन, भारत वेब3 एसोसिएशन और पूर्व सेक्रेटरी जनरल, FICCI
मनीष राज सिंघानियां- प्रेसिडेंट, FADA
श्रद्धा सूरी मारवाह- प्रेसिडेंट, ACMA
टूटू धवन- सीनियर ऑटोमोटिव एक्सपर्ट
ज्योति मल्होत्रा- एमडी, Volvo Car India
शशांक श्रीवास्तव- सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स- मारुति सुजुकी
जयदीव वाधवा- मैनेजिंग डायरेक्टर, Sterling Gtake E-Mobility
जसविंदर कौर- Automotive enthusiast
सुशांत मोहन – CEO, DMCL
Zee Auto Awards Season 3 में अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड देने के साथ-साथ दो अहम मुद्दों पर पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज हिस्सा लेंगे।
पहला टॉपिक – यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटो इंडस्ट्री कितनी गंभीर है? (How serious is the auto industry towards safety concerns?)
दूसरा टॉपिक- क्या सही दिशा में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुझान? (Shifting auto trends “is EV the best foot forward”?)
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language