
TVS Jupiter 125 का नया वेरिएंट स्मार्टकनेक्ट भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे कई नए अपडेट के साथ पेश किया है। नए अपडेट वाले इस वेरिएंट को एक लाख रुपये से कम में भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह मौजूदा डिस्क-एलॉय टॉप वेरिएंट से लगभग सात हजार रुपये मंहगा है। इसका मतलब है कि आप सात हजार रुपये अधिक खर्च करके स्कूटर का अपडेट वर्जन खरीद सकते हैं। TVS मोटर ने Jupiter 125 स्कूटर के इस वेरिएंट को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। दो नए कलर ऑप्शन भी पेश किए गए हैं। आइये, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
इस नए स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ इनेबल के साथ TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसकी मदद से राइडर अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं ताकि वे मैप्स आदि को TFT डिस्प्ले पर एक्सेस कर पाएं। बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इस स्कूटर में SmartXtalk और SmartXtrack फंक्शन दिया गया है।
स्पोर्ट ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ऑपरेटर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंट के साथ कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन तक पहुंच पाएंगे। इतना ही नहीं, कोई भी मौसम की जानकारी, न्यूज और गेम स्कोर के अपडेट भी इसके जरिए पा सकता है।
टीवीएस ने जुपिटर 125 के नए वेरिएंट को फॉलो-मी हेडलैंप के साथ पेश किया है, जो इंजन बंद होने के बाद 20 सेकंड तक जलते रहते हैं और खराब दृश्यता के दौरान और ब्रेकडाउन के दौरान बेहतर दृश्यता के लिए अच्छे हैं। स्कूटर में बेहतर आराम के लिए पीछे की सीट पर बैठने वाले के लिए बैकरेस्ट भी दिया गया है। इस टीवीएस स्कूटर का लुक भी अच्छा है।
इस स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 6,500rpm पर 8.2hp की पावर और 4,500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क देता है।
TVS Jupiter 125 SmartXonnect की कीमत 96,855 रुपये है। यह स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। यह स्कूटर का डिस्क और ड्रम वेरिएंट के बाद टॉप मॉडल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language