
TVS Apache RTR 310 सितंबर के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। कंपनी ने अपनी नई अपाचे को एक ऐसे खास फीचर के साथ पेश किया, जो आपने अभी तक सिर्फ कारों में ही देखा होगा। TVS Apache RTR 310 में वेंटिलेटेड सीट दी गई है। इसका मतलब है कि गर्मी के मौसम में धूप में खड़ी बाइक की सीट को अब आप ठंडा कर पाएंगे। आइये, इस फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
TVS Apache RTR 310 में मिल रहा क्लाइमेट कंट्रोल फीचर न सिर्फ सीट को ठंडा रखने में मदद करता है। बल्कि सर्दियों के मौसम में इस फीचर को इनेबल कर वेंटिलेटेड सीट का टेम्परेचर बढ़ाया भी जा सकता है।
भारत में ज्यादातर बाइक की पार्किंग खुले में होती है। लोग मार्केट जाने पर या घर के बाहर अपनी बाइक पार्क करते हैं। ऐसे में बाइक में क्लाइमेंट कंट्रोल फीचर बहुत उपयोगी है। नई TVS Apache का यह फीचर वेंटिलेटेड सीट का टेम्परेचर 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा या घटा सकता है। यह मात्र तीन मिनट के भीतर टेम्परेचर को 15 डिग्री सेल्सियस तक कम या ज्यादा कर देगा।
बाइक में कारों वाला एक और फीचर क्रूज कंट्रोल दिया गया है। यह फीचर चुनिंदा बाइक्स में ही देखने को मिलता है। अग्रेसिव लुक वाली इस बाइक को TVS ने पांच इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लॉन्च किया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। Apache RTR 310 में क्विक शिफ्टर के साथ-साथ एंट्री ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
इंजन की बात करें तो इसमें 312cc का रिवर्स-इनक्लाइंड लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। यह 35.11bhp और 28.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आई है।
कंपनी का दावा है कि बाइक केवल 2.81 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। TVS Apache RTR 310 की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये है। यह KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Triumph Speed 400 को कड़ा टक्कर देगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language