
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
New KTM 390 Duke भारत में लॉन्च हो गई है। केटीएम की य नई स्पोर्ट्स बाइक 399cc इंजन के साथ आती है, जो 45hp की पावर जेनरेट करता है। इस नई जेनरेशन की बाइक के डिजाइन में ज्यादा अपग्रेड्स देखने को नहीं मिलेगा। इसकी स्टाइलिंग और फीचर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें नया टैंक एक्सटेंशन मिलेगा। साथ ही, इसमें नया ट्रेल फ्रेम, एल्युमीनियम सब-फ्रेम, सस्पेंशन, वील और ब्रेक्स में नयापन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने एक और बाइक New KTM 250 Duke भी भारत में लॉन्च की है। आइए, जानते हैं New KTM 390 Duke की कीमत और फीचर्स के बारे में…
New KTM 390 Duke की कीमत 3,10,520 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक पिछली जेनरेशन के मुकाबले 13,000 रुपये महंगी है, जिसकी कीमत 2,97,475 रुपये है। वहीं, KTM 250 Duke की कीमत 2,39,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक को ग्लोबली 22 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसका सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए TVS Apache RTR 310 से होगा। इसकी बुकिंग KTM India वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इसे 4,500 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी आने वाले कुछ दिन में शुरू हो जाएगी।
इस स्पोर्ट्स बाइक की स्टाइलिंग फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। इसें रेडोन हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स- रेन, स्ट्रीट और ट्रैक मिलेंगे। इसके अलावा नई जेनरेशन में लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए ABS और बाई-डाइरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है।
इमें नया इंजन मिलता है, जिसकी क्षमता 399cc है। इसका इंजन 45hp की पावर और 39Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो पिछली जेनरेशन के मुकाबले 1.5hp और 2Nm ज्यादा है। इसके इंजन में एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम मिलता है। साथ ही, बाइक में नए सस्पेंशन देखने को मिलेगा, जिसके साथ नया ऑफसेट मोनोशॉक और रीडिजाइन्ड स्विंगआर्म मिलेगा। इसमें कंप्लीट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है।
KTM की इस नई जेनरेशन की Duke बाइक में भी नए ट्रेलिस फ्रेम, एल्यूमीनियम सब-फ्रेम, सस्पेंशन, वील्स और ब्रेक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसकी स्टाइलिंग को भी अपडेट किया है। यह देखने में KTM 390 Duke की तरह लगता है। इसमें 249cc का इंजन मिलता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
इसका इंजन 30hp की पावर के साथ 25Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह बाइक 15 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें SuperMoto ABS नेविगेशन, Type C चार्जिंग पोर्ट, फुल स्प्लिट LED हेडलाइट, 5 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर डिस्प्ले मिलता है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language