comscore
14 Nov, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

TVS Apache RTR 310 (2023) की प्री-बुकिंग शुरू, धांसू फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्च

TVS apache RTR 310 (2023) की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को अगले महीने 6 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Aug 25, 2023, 06:00 PM IST | Updated: Aug 25, 2023, 06:57 PM IST

TVS-Apache-RTR-310
TVS-Apache-RTR-310

Story Highlights

  • TVS Apache RTR 310 (2023) की शुरू हुई बुकिंग।
  • इसे अगले महीने 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
  • पिछले मॉडल के मुकाबले इसके कुछ फीचर्स को अपग्रेड किए जाएंगे।

TVS Apache RTR 310 (2023) की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। साथ ही, कंपनी ने इस बाइक का प्रोमो वीडियो कंपनी ने जारी किया है। इस बाइक को अगले महीने 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X दुबई में लॉन्च किया है, जो सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर का रेंज देता है। TVS Apache RTR 310 के नए मॉडल में पिछले मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखे जा सकते हैं। प्रोमो वीडियो में इस बाइक की हल्की झलक देखने को मिली है, जिससे इसकी डिजाइन का पता चलता है।

टीजर वीडियो में टेल लाइट डिजाइन देखी जा सकती है। इसके अलावा इसकी हेडलाइट में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है। TVS Motors ने अपनी इस अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक को वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है, जहां से इसकी प्री-बुकिंग की जा सकेगी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल को बुक करने के लिए 3,100 रुपये देने होंगे। कंपनी इस बाइस को अगले महीने 6 सितंबर को लॉन्च करेगी।

नए TVS RTR 310 में मिलेंगेे ये फीचर्स

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, नई TVS Apache RTR 310 में 312cc का रिवर्स-इनक्लाइंड सिंगल पॉट लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। इसका इंजन 33bhp पर 27.3 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स- Urban, Rain, Sport और Track दिए जाएंगे। इन राइडिंग मोड्स का इस्तेमाल राइडर्स अपनी बाइक को शहर में, बरसात के मौसम में, रेसिंग के लिए और ट्रैकिंग यानी चढ़ाई के दौरान कर सकते हैं। प्रोमो वीडियो में इस बाक ने 0 से 60 kmph की स्पीड महज 2.93 सेकेंड में अचीव कर ली। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 kmph तक हो सकती है।

TVS Apache RTR 310 के फीचर्स

TVS Apache RTR 310 के मौजूद मॉडल में 312 cc का 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व, सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल रिवर्स इंक्लाइंड इंजन मिलता है। इस मॉडल में भी स्पोर्ट्स, ट्रैक, अर्बन और रेन मोड मिलता है। इसमें किक नहीं मिलता है। यह बाइक 7700rpm पर 27.3 Nm का टार्क जेनरेट करती है। वहीं, 6700 rpm पर 25 Nm का टार्क जेनरेट करती है। नया मॉडल भी पिछले मॉडल की तरह पावर जेनरेट कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language