comscore

Triumph Scrambler 400 X भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Triumph Scrambler 400 X भारत में लॉन्च हो गई है। 400cc इंजन वाली इस बाइक की कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। इसे अगले साल 100 से ज्यादा शोरूम में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 11, 2023, 05:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Triumph Scrambler 400 X भारत में लॉन्च हो गई है।
  • यह मोटरसाइकिल स्टाइलिश लुक के साथ आती है।
  • साथ ही, इसमें 400cc का दमदार इंजन मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Triumph ने नई Scrambler 400 X बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई ही, जिसके लिए यूजर को 10,000 रुपये देने होंगे। हालांकि, यह राशि रिफंडेबल है, जिसे यूजर बुकिंग कैंसिल कराकर वापस ले सकते हैं। ट्रायम्फ की यह मोटरसाइकिल 25 से ज्यादा एक्सेसरीज के साथ ग्राहकों को मिलेगा। Triumph की यह मोटरसाइकिल अगले साल की शुरुआत में देश के 100 से ज्यादा शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस बाइक की सीधी टक्कर Yezdi Scrambler, KTM 390 Adventure X से होगी। आइए, जानते हैं Triumph की इस मोटरसाइकिल के बारे में…

फीचर्स

इस बाइक में 398.15cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 37.5 Nm का टॉर्क 6,500 rpm पर जेनरेट कर सकता है। इसमें 40 PS या 39.5 bhp की पावर मिलती है। Triumph Scrambler 400 X में फ्यूल इंजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल कंट्रोल फीचर मिलता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है, जिसके जरिए बाइक की स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।

इस मोटरसाइकिल में 19 इंच का फ्रंट वील दिया गया है। बाइक का वजन 185 किलोग्राम है और इसमें बड़े सस्पेंशन यूनिट्स दिए गए हैं। ट्रायम्फ मोटर की इस बाइक की सीट हाइट 835mm है, जो एक ऊंचे कद के राइडर के लिए सूटेबल है। इस बाइक में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह फ्रंट और रियर ABS यानी एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम से लेस है। इसमें एनलॉग स्पीडोमीटर के साथ-साथ इंटिग्रेटेड मल्टी-फंक्शन LCD स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है।

फ्यूल कैपेसिटी

Triumph Scrambler 400 X में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर टायर के साइज अलग-अलग हैं। इसके फ्रंट में 100/80-19 और रियर में 140/80-17 का टायर मिलेगा। इस मोटरसाइकिल की ग्राउंड क्लियरेंस 195mm है। इसे खाश तौर पर सिटी राइटिंग के साथ-साथ ऑफरोडिंग के लिए डिजाइन की गई है।

कितनी है कीमत?

Triumph Scrambler 400 X की कीमत 2,62,996 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह मोटरसाइकिल 2024 वित्त वर्ष में सेल के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 10,000 रुपये देकर इस बाइक को बुक करा सकते हैं।