25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Triumph Daytona 660 से इस दिन उठेगा पर्दा, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Triumph Daytona 660 की अनवील डेट अनाउंस कर दी गई है। इस बाइक को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। इसमें Trident 660 वाला इंजन मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 21, 2023, 09:39 AM IST

bike (2)

Story Highlights

  • Triumph Daytona 660 भारत आने वाली है।
  • इस बाइक की अनवील डेट अनाउंस हो गई है।
  • इसमें Trident 660 वाला इंजन मिल सकता है।

Triumph Daytona 660: ऑटो कंपनी ट्राइंफ ने अपनी नई बाइक ट्राइंफ डेटोना 660 की अनवील डेट रिवील कर दी है। इसके साथ ही बाइक से जुड़ा टीजर भी जारी किया है, जिसमें इसकी पहली झलक देखी जा सकती है। हालांकि, इस अपकमिंग बाइक के फीचर्स, स्पेक्स, इंजन या फिर कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि डेटोना 660 के आने से Kawasaki Ninja 650 और Honda CBR650R को जोरदार टक्कर मिलेगी।

कब रिवील होगी नई बाइक

कंपनी के मुताबिक, ट्राइंफ डेटोना 660 को 9 जनवरी 2024 के दिन अनवील किया जाएगा। टीजर देखने से पता चलता है कि इसको फेयर्ड स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसका स्टांस काफी अग्रेसिव है। इसके फ्रंट में स्प्लिट LED लाइट लगी हैं। इसके अलावा, बाइक से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो ट्राइंफ की अपकमिंग बाइक में स्लिप सीट देखने को मिलेगी। स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए बाइक में दो राइडिंग मोड के साथ-साथ दमदार सस्पेंशन, क्विक शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया जाएगा। इसमें पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा।

कितने cc का होगा इंजन

लीक्स के अनुसार, Triumph Daytona 660 में Trident 660 वाला थ्री-सिलेंडर इन-लाइन इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 81hp की पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत

ट्राइंफ ने अभी तक डेटोना 660 की कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख से 10 लाख रुपये के बीच की रखी जा सकती है। यह बाइक कई कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए अवेलेबल होगी।

Triumph Scrambler 400 X की डिटेल

बाइक मेकर ट्राइंफ ने इस साल अक्टूबर में Triumph Scrambler 400 X को लॉन्च किया था। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.62 लाख रुपये है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो बाइक में एनलॉग स्पीडोमीटर से लेकर रियर व फ्रंट में डिस्क ब्रेक तक मिलते हैं।

TRENDING NOW

इस बाइक में 398cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 40 एचपी की अधिकतम पावर और 37.5 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language