comscore
30 Nov, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

2024 Triumph Tiger 900 GT और Rally Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और जबरदस्त फीचर

2024 Triumph Tiger 900 GT और Rally Pro भारत में लॉन्च हो गई है। दोनों बाइक एडवांस क्लस्टर से लैस है। इन दोनों में 108hp की पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलता है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Nov 01, 2023, 01:55 PM IST

bike (5)
bike (5)

Story Highlights

  • 2024 Triumph Tiger 900 GT और Rally Pro से पर्दा उठ गया है।
  • दोनों बाइक को ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किया गया है।
  • इन दोनों बाइक्स में लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।

2024 Triumph Tiger 900 GT and Rally Pro Launched: ट्राइंफ ने भारत में 2024 Tiger 900 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में GT और Rally Pro मॉडल शामिल हैं। इन दोनों बाइक को ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। दोनों वेरिएंट्स में दमदार सस्पेंशन से लेकर कई राइडिंग मोड तक दिए गए हैं। इन दोनों मॉडल में पावरफुल इंजन मौजूद है। इन दोनों बाइक से इंडियन मार्केट में Honda CRF1100L Africa Twin, Ducati Mutlistrada 950 S और BMW F 900 XR जैसी बाइक्स को टक्कर मिलेगी।

Triumph ने अपने दोनों नए मॉडल की ऊंचाई को पुराने मॉडल के मुकाबले 10mm तक बढ़ाया है। GT की हाइट 820 से 840mm के बीच है। वहीं, Rally Pro की ऊंचाई 860 से 880mm के बीच रखी गई है। इस बाइक में 7 इंच का टीएफटी इंफोटेनमेंट क्लस्टर मिलता है, जो Tiger 1200 बाइक जैसा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट मिलता है।

इंजन परफॉर्मेंस

2024 Triumph Tiger 900 सीरीज की बाइक अपडेटेड इंजन के साथ आई हैं। इन दोनों मॉडल का इंजन 9,500rpm पर 108hp की पावर और 6,850rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है।

कितनी है कीमत

2024 Triumph Tiger 900 GT की कीमत 13.95 लाख रुपये रखी गई है, जबकि इसका Rally Pro मॉडल को 15.95 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन दोनों मॉडल की सेल 2024 से शुरू होगी।

Triumph Scrambler 400 X की डिटेल

टाइगर 900 जीटी सीरीज से पहले Triumph Scrambler 400 X को भारत में पेश किया था। इस बाइक LED लाइट, ग्रिल, स्प्लिट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें गियर इंडिकेटर के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, बाइक में 398cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है।

इस बाइक का इंजन 8000 rpm पर 40 एचपी की पीक पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसका मुकाबला Yezdi Scrambler और Royal Enfield Scram 411 जैसी बाइक से होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language