comscore

Toyota Rumion MPV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज

Toyota ने भारत में Rumion MPV कार लॉन्च की है। यह Maruti Suzuki Ertiga पर बेस्ड है और 7 वेरिएंट्स में आती है। इस कार को 8 सितंबर से डिलीवर किया जाएगा।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 28, 2023, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Toyota Rumion MPV भारत में लॉन्च हो गई है। जापानी कंपनी की यह मल्टी पर्पस कार (MPV) मारुति सुजुकी अर्टिगा (Ertiga) पर बेस्ड है। टोयोटा की यह कार पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स में आती है। इसे तीन ट्रिम लेवल S, G और V के साथ बाजार में पेश किया गया है। इसके G ट्रिम के सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है। वहीं, इसके S ट्रिम के एक वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड CNG किट मिलता है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी डिलीवरी अगले महीने 8 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आइए, जानते हैं टोयोटा की इस नई कार के बारे में…

7 वेरिएंट्स में लॉन्च

Toyota Rumion को 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसे S, S AT, G, V, V AT और S CNG वेरिएंट्स में उतारा गया है। टोयोटा के इस कार के दो वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारे गए हैं। इसके S और V ट्रिम में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि इसके G ट्रिम में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। Toyota Rumion की चेचिस Maruti Suzuki Ertiga पर बेस्ड है। इन दोनों गाड़ियों के बंपर को छोड़ दिया जाए, तो देखने में ये एक जैसी लगती हैं। Rumion के बंपर में ट्रेपेजोडियल फॉग लैंप दिया गया है, जो काफी हद तक Innova Crysta की तरह लगता है। इसके अलावा इसमें डुअल टोन अलॉय, दिए गए हैं।

कैसा है इंटीरियर?

Rumion का इंटीरियर भी काफी हद तक Ertiga की तरह ही है, जिसमें डुअल-टोन ब्लैक और बिगी डैशबोर्ड फिनिश, फल्कस वुड इंसर्ट शामिल हैं। इसमें 7 इंच का टच-स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटोमैटिक AC, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कल्सटर और डिजिटल MID मिलता है। सेफ्टी के लिए टोयोटा की इस कार में चार एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह एक 7 सीटर कार होगी, जिसमें ड्राइवर के साथ 6 लोग आसानी से बैठ सकेंगे। इसके फ्रंट और मिडिल सीट में एयरबैग्स मिलेंगे।

इंजन

Toyota Rumion नें Ertiga की तरह ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 103 हॉर्स पावर पर 137Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसके CNG वेरिएंट में 88 हॉर्स पावर का इंजन मिलता है, जो 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि Rumion के पेट्रोल वेरिएंट में 20.51kmpl तक का माइलेज मिलेगा, जबकि इसका CNG वेरिएंट 26.11km/kg की माइलेज दे सकती है। कंपनी इसके साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर करती है।

कितनी है कीमत?

Toyota Rumion के बेस S वेरिएंट की एक्स-शो रूम प्राइस (दिल्ली) 10.29 लाख रुपये है। वहीं, इसके ऑटोमौटिक वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये है। इसके मिडिल G वेरिएंट की कीमत 11.45 लाख रुपये है। इसके V के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.18 लाख रुपये है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.68 लाख रुपये है। इसकी एक मात्र S CNG वेरिएंट की कीमत 11.24 लाख रुपये है।