
Toyota Innova Hycross Limited Edition Launched: ऑटो कंपनी टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस के लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस MPV की कीमत स्टैंडर्ड जीएक्स वेरिएंट से 40 हजार रुपये ज्यादा है। इस कार में क्रोम फ्रंट ग्रिल दी गई है, जबकि रियर में सिल्वर कलर का शानदार बंपर मिलता है। इसके साथ ही एमपीवी में दमदार इंजन मिलता है, जो पेट्रोल की काफी बचत करता है। चलिए जानते हैं Toyota Innova Hycross के स्पेशल एडिशन के फीचर और कीमत की डिटेल…
Toyota Innova Hycross के स्पेशल एडिशन की कीमत 20.07 से 20.22 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस मॉडल की सेल दिसंबर में शुरू होगी और लास्ट यूनिट तक बिक्री जारी रहेगी। साथ ही, स्पेशल एडिशन खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी मिलेंगे।
Toyota Innova Hycross के स्पेशल एडिशन का एक्सटीरियर मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल जैसा है। इस एमपीवी के फ्रंट में क्रोम ग्रिल लगी है, जो दिखने में काफी सुंदर है। इसके रियर में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट वाला बंपर लगा है। अब इंटीरियर पर आएं, तो इसमें सॉफ्ट चेस्टनट ब्राउन फिनिश वाला डैशबोर्ड मिलता है।
विंडो बटन के आसपास लगड़ी का इस्तेमाल किया गया गया है। इसके सीट कवर फैब्रिक के बने हैं और इनको डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन फिनिश दी गई है। वहीं, यह मॉडल 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।
टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस के लिमिटेड एडिशन में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 172hp की अधिकतम पावर और 205Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स मिलता है। इसके इंजन की खासियत है कि यह ईंधन की बचत भी करता है।
टोयोटा ने इस साल अगस्त में Toyota Rumion को लॉन्च किया था। इसका फ्रेमवर्क Maruti Suzuki Ertiga पर आधारित है। इस कार की कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसमें ABD, टो अलर्ट और फाइंड माय कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का इंजन मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language