comscore

Toyota Hiace EV Concept: टोयोटा ने दिखाई इलेक्ट्रिक वैन की पहली झलक, बड़े टच कंसोल के साथ मिलेगा ज्यादा स्पेस

Toyota Hiace EV Concept को Japan Mobility Show 2023 में शोकेस किया गया है। इस डिलीवरी वैन में सिर्फ ड्राइवर सीट मिलती है, जिससे इसमें ज्यादा स्पेस मिलता है। इसके अलावा, वैन में नेविगेशन सपोर्ट करने वाला बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 01, 2023, 10:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Japan Mobility Show 2023 जारी है।
  • इसमें Toyota Hiace EV Concept पर्दा उठा है।
  • ज्यादा स्पेस के लिए इस डिलीवरी वैन में सिंगल ड्राइवर सीट दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Toyota Hiace EV Concept: ऑटो कंपनी टोयोटा मोटर्स ने जापान मोबिलिटी शो (Japan Mobility Show 2023) में Hiace EV वैन को शोकेस किया है। यह इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन है। इसमें ड्राइवर सीट दी गई है, जिससे ज्यादा स्पेस मिलता है। इसके अलावा, वैन में बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है, जो नेविगेशन जैसी कैपेब्लिटी से लैस है। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ऑटो शो के दौरान कॉन्सेप्ट स्पोर्ट्स कार और एसयूवी को पेश कर चुकी है। हालांकि, टोयोटा ने अभी इन कॉन्सेप्ट व्हीकल की ऑफिशियल लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Toyota Hiace EV का डिजाइन और फीचर

टोयोटा की नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन का डिजाइन आम वैन जैसा है। इसमें गोल आकार के स्टीयरिंग वील के साथ बड़ा टच-सपोर्टेड कंसोल दिया गया है। इसमें पैकेज से जुड़ी लोकेशन से लेकर शॉर्ट रूट तक की जानकारी मिलेगी।

डायमेंशन

इस इलेक्ट्रिक वैन की लंबाई 1,990mm और चौड़ाई 1,950mm है। इसका वीलबेस 3,210mm का है। वहीं, कंपनी का दावा है कि इसका टर्निंग रेडियस 5.5 मीटर है।

अन्य डिटेल

टोयोटा ने Hiace EV वैन की मोटर और बैटरी को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस इलेक्ट्रिक वैन में दमदार मोटर दी जा सकती है। यह वैन सिंगल चार्ज में 500 से 600 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा, वैन में पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, पावर विंडो और कई एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।

Toyota Rumion की डिटेल

इस साल अगस्त में लॉन्च हुई Toyota Rumion की बात करें, तो इसकी कीमत 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह MPV Maruti Suzuki Ertiga पर बेस्ड है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay से लैस है। इसमें रिमोट क्लाइमेट, लॉक-अनलॉक और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।

इस एमपीवी में 1.5 लीटर का के-सीरीज इंजन दिया गया है। इसका इंजन 136.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड में इंजन 121.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।