25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Toyota Century SUV हुई टीज, धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

Toyota Motors अपनी Century SUV को लॉन्च करने वाली है। टोयोटा की यह एसयूवी जापान में बिकने वाली सेंचुरी सेडान के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिल सकते हैं। साथ ही, इसके इंजन को भी रिफाइंड किया जाएगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 01, 2023, 11:17 AM IST

Toyota-Century

Story Highlights

  • Toyota अपनी नई कार को अगले सप्ताह लॉन्च करने वाला है।
  • टोयोटा की यह नई कार Century SUV के नाम से आ सकती है।
  • कंपनी ने इस अपकमिंग कार का टीजर जारी किया है।

Toyota Century SUV को जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी का टीजर हाल ही में जारी हुआ है। यह जापान में बिकने वाली सेंचुरी सेडान के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड गई है। इस SUV कार के जरिए कंपनी अपने लग्जरी मॉडल के पॉर्टफोलियो का विस्तार जापान के बाहर करेगी। इस एसयूवी में रिफाइंड पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही साथ, यह हाईब्रिड पावरट्रेन  के साथ आ सकता है। टोयोटा ने इससे पहले भारतीय बाजार में Vellfire MPV को लॉन्च किया था, जिसे अगस्त में विक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं गाड़ी के डिजाइन, फीचर्स के बारे में…

इंटीरियर में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Toyota की अपकमिंग Century SUV मोनोकॉक चेसिस पर आधारित होगी, जो टोयोटा Grand Highlander SUV में भी मिलता है। इस नई एसयूवी में बेहतर बूट स्पेस और कम्फर्ट मिल सकता है। इसमें बैठने के लिए 3 रो का ऑप्शन मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Century SUV में Range Rover और Bentley Bentayga जैसी इंटीरियर क्वालिटी और NVH लेवल मिल सकते हैं। टोयोटा सेंचुरी एसयूवी के केबिन के अंदर प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। इसके इंटीरियम में लेदर वाली कम्फर्ट सीटों के साथ-साथ, एक मिनी रेफ्रिजरेटर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।

इंजन डिटेल

मौजूदा सेंचुरी सेडान में कंपनी V12 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। हालांकि, अपकमिंग SUV में इस इंजन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसे पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस किया जा सकता है जो फिलहाल ग्रैंड हाईलेंडर SUV में दिया जाता है। इसमें एक 2.5 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल हैं, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 243bhp की कंबाइंड पावर देता है। इसके अलावा यह 2.4-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कुल 362hp की पावर जेनरेट करता है।

TRENDING NOW

भारत में होगी लॉन्च ?

टोयोटा और लेक्सस अपने ग्लोबल डेब्यू के कुछ ही हफ्तों के बाद इस एसयूवी को भारत में अपने ग्लोबल मॉडल पेश करती है। जैसे हाल ही में Vellfire और Lexus LM MPV के साथ देखने को मिला। उम्मीद की जा रही है कि भारत में अगर ये SUV लॉन्च होती है तो ये Range Rover और Mercedes-Maybach जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language