comscore

Tata Safari Facelift भारत में हुई लॉन्च, MG Hector Plus और XUV700 को मिलेगी टक्कर

Tata Safari Facelift से पर्दा उठ गया है। इस एसयूवी का इंटीरियर शानदार है। इसमें LED हेडलाइट दी गई है। इसके अलावा, नई सफारी में बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 17, 2023, 02:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tata Safari Facelift भारत में लॉन्च हो गई है।
  • नई सफारी में JBL का साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें LED हेडलैंप मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tata Safari Facelift भारत में लॉन्च हो गई है। Tata Motors ने इस एसयूवी में स्प्लिट ग्रिल दिया है। इसमें LED हेडलाइट के साथ डीआरएल दिए गए हैं। नई सफारी में नए डिजाइन के अलॉय वील के साथ नया रियर बंपर मिलता है। इसके अलावा, एसयूवी में 10 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लेकर JBL का साउंड सिस्टम तक दिया गया है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में MG Hector Plus, Mahindra XUV700, Scorpio N और Hyundai Alcazar से होगा। आइए जानते हैं सफारी फेसलिफ्ट के फीचर और कीमत के बारे में… news और पढें: Tata EV पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tata Safari Facelift का डिजाइन और इंटीरियर

टाटा सफारी फेसलिफ्ट को बल्की लुक दिया गया है। इसका डिजाइन Harrier से मिलता-जुलता है। इसमें आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय वील दिए गए हैं। हालांकि, इसके टेललैंप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा, सफारी के रियर में नए डिजाइन वाला बंपर मिलता है। इस एसयूवी में वर्टिकल रेक्टेंगुलर शेप के रिफ्लेक्टर व रिवर्स लाइट लगी हैं। news और पढें: Tata Tiago और Tigor के CNG AMT वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

टाटा सफारी फेसलिफ्ट में टच सपोर्ट वाला 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा, एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, रियर विंडो शेड्स, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से टाटा सफारी फेसलिफ्ट में थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, ADAS और 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नई सफारी में हील होल्ड कंट्रोल और नॉर्मल, वेट, स्पोर्ट्स जैसे राइडिंग मोड भी मिलते हैं।

नई सफारी का इंजन

टाटा सफारी में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 170hp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, एसयूवी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट भी पेश किया गया है।

कितनी है एसयूवी की कीमत

टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी को 25 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है। यह एसयूवी Cosmic Gold, Galactic Sapphire, Lunar Slate, Stardust Ash, Stellar Frost और Supernova Copper कलर में उपलब्ध है।

बता दें कि टाटा मोटर्स ने पिछले महीने यानी सितंबर में टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी का प्राइस 8,9,990 रुपये से शुरू होता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118bhp पावर जनरेट करता है।