
Tata Punch EV: ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने लंबे समय से चर्चा में बनी टाटा पंच ईवी को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी को चार वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें नए अलॉय वील के साथ LED लाइटबार और हेडलैंप मिलते हैं। इसके अलावा, नई मिनी एसयूवी में दमदार बैटरी और मोटर दी गई है, जिससे शानदार परफॉर्मेंस मिलती है। इससे भारतीय बाजार में Citroen eC3 और Tata Tigor EV से तगड़ी टक्कर मिलेगी।
टाटा पंच ईवी का डिजाइन पेट्रोल मॉडल से मिलता-जुलता है। इस मिनी एसयूवी को जेन 2 तकनीक पर तैयार किया गया है, जिसका नाम Acti.EV है। इसके फ्रंट में LED लाइटबार के साथ स्प्लिट हेडलैंप और नए अलॉय वील दिए गए हैं।
पंच ईवी में LED डीआरएल मिलते हैं। इसके अलावा, मिनी एसयूवी के फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिस पर टाटा का लोगो लगा है। वहीं, इसके रियर में मस्कुलर बंपर और LED टेललैंप दिए गए हैं।
अब इंटीरियर पर आएं, तो टाटा पंच ईवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड मिलता है। इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। यह स्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है। इस नई एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसमें Ventilize सीट्स भी मिलती हैं।
टाटा पंच ईवी में सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, ABS और ESC दिया गया है। इसमें थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट और ISOFIX माउंट्स मिलते हैं।
टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी दो बैटरी ऑप्शन 25kWh और 35kWh में उपलब्ध है। सबसे पहले 25kWh की बात करें, तो इसकी बैटरी से 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जबकि 35kWh की बैटरी सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। इन दोनों बैटरी को 3.3kW वॉल बॉक्स चार्जर चार्जर और 7.2kW चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
टाटा पंच की मोटर 122hp की अधिकतम पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करती है। यह एसयूवी जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 9.5 सेकेंड में पकड़ती है।
टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस मिनी एसयूवी को 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language