
Tata Motors भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी ने ‘Azura’ नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। इससे संकेत मिल रहा है कि Curvv coupe Concept SUV को लॉन्च किया जा सकता है। इसे इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। अगर यह एसयूवी लॉन्च होती है, तो भारतीय बाजार इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq मिड-एसयूवी से होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Tata Curvv एसयूवी को पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
अब तक सामने आई लीक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि टाटा की Curvv का डिजाइन Tata Nexon facelift और Nexon.ev facelift के जैसा होगा। इसकी रूफ को coupe स्लोपिंग डिजाइन दिया जाएगा। अपकमिंग एसयूवी में कई स्क्रीन के साथ मल्टी-लेयर वाला डैशबोर्ड दिया जाएगा। साथ ही, एसयूवी में एडवांस टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।
टाटा की अपकमिंग एसयूवी Curvv में 360 डिग्री कैमरा, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टेयरिंग वील मिलेगा। इसके अलावा, कार में सनरूफ और टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Curvv एसयूवी में 1.2 या फिर 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। वहीं, इलेक्ट्रिक वर्जन की मोटर को कंपनी के 2 ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो फुल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज देगी।
Tata Curvv की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस एसयूवी को इस साल के अंत या फिर नए साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया है। इसकी सेल कल यानी 14 सितंबर से शुरू होगी। नेक्सन फेसलिफ्ट के इंटीरियर का डिजाइन शानदार है। इसके सेंटर में टच स्क्रीन कंसोल दिया गया है, जिसका साइज 10.25 इंच है। इसके अलावा, फेसलिफ्ट में 120hp पावर वाला इंजन और 5-स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language