comscore

Tata Azura नाम से आएगी नई कार! कंपनी ने रजिस्टर किया ट्रेडमार्क

Tata Motors ने हाल ही में 'अजुरा' नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस नाम का इस्तेमाल कंपनी की Curvv coupe SUV के लिए यूज किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2023, 07:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tata Motors ने 'अजुरा' नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है।
  • यह नेमप्लेट Curvv coupe SUV के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस अपकमिंग एसयूवी में 1.2 या फिर 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tata Motors भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी ने ‘Azura’ नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। इससे संकेत मिल रहा है कि Curvv coupe Concept SUV को लॉन्च किया जा सकता है। इसे इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। अगर यह एसयूवी लॉन्च होती है, तो भारतीय बाजार इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq मिड-एसयूवी से होगा। news और पढें: Tata EV पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, जानें ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Tata Curvv एसयूवी को पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। news और पढें: Tata Tiago और Tigor के CNG AMT वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

Tata Curvv का डिजाइन

अब तक सामने आई लीक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि टाटा की Curvv का डिजाइन Tata Nexon facelift और Nexon.ev facelift के जैसा होगा। इसकी रूफ को coupe स्लोपिंग डिजाइन दिया जाएगा। अपकमिंग एसयूवी में कई स्क्रीन के साथ मल्टी-लेयर वाला डैशबोर्ड दिया जाएगा। साथ ही, एसयूवी में एडवांस टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।

अन्य डिटेल

टाटा की अपकमिंग एसयूवी Curvv में 360 डिग्री कैमरा, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टेयरिंग वील मिलेगा। इसके अलावा, कार में सनरूफ और टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

मिलेगा 1.2 लीटर का इंजन

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Curvv एसयूवी में 1.2 या फिर 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। वहीं, इलेक्ट्रिक वर्जन की मोटर को कंपनी के 2 ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो फुल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज देगी।

कब लॉन्च होगी टाटा की नई एसयूवी

Tata Curvv की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस एसयूवी को इस साल के अंत या फिर नए साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

नेक्सन फेसलिफ्ट हुई लॉन्च

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया है। इसकी सेल कल यानी 14 सितंबर से शुरू होगी। नेक्सन फेसलिफ्ट के इंटीरियर का डिजाइन शानदार है। इसके सेंटर में टच स्क्रीन कंसोल दिया गया है, जिसका साइज 10.25 इंच है। इसके अलावा, फेसलिफ्ट में 120hp पावर वाला इंजन और 5-स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा।