31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tata Harrier, Safari Facelift की बुकिंग शुरू, कई फीचर्स हुए अपग्रेड

Tata Motors ने अपनी दो नई SUV Harrier और Safari Facelift की बुकिंग शुरू कर दी है। इन दोनों SUV के कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। साथ ही, इसके लुक में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 06, 2023, 07:09 PM IST

tata-harrier-safari

Story Highlights

  • Tata Motors ने नई Harrier और Safari Facelift मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है।
  • इन दोनों SUV के फेसलिफ्ट मॉडल में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।
  • इन्हें 25,000 रुपये में बुक करा सकते हैं।

Tata Harrier और Safari के नए Facelift वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है। टाटा मोटर्स ने इन दोनों SUV में ADAS समेत कई बड़े अपग्रेड्स किए हैं। इन दोनों SUV की कीमत फिलहाल रिवील नहीं की गई है। इन दोनों एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में जबरदस्त मेकओवर देखने को मिलेगा। इनके फ्रंट फेस को स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले स्लिम किया गया है। साथ ही, इसमें नई LED डेटाइम रनिंग लाइट लगाई गई है, जिसके साथ एक LED बार कनेक्टेड है। यही नहीं, इनके टेल लैम्प क्लस्टर को भी पतला बनाया गया है।

Tata Harrier Facelift

टाटा हैरियर को ग्राहक चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस में खरीद सकते हैं। SUV में कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिनमें सिक्योरिटी के लिए ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग्स और नया गियर नॉब मिलेगा। इसके अलावा फेसलिफ्ट वर्जन में स्मार्ट E-शिफ्टर, पैडल शिप्टर और डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ टच बेस्ट कंट्रोल पैनल मिलेगा, जो इसे प्रीमियम के साथ-साथ एडवांस भी बनाता है।

Tata Harrier Facelift में नया स्टिअरिंग वील मिलेगा, जिसके साथ चमकने वाला लोगो लगा है। इसके अलावा इस SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, इसमें 10.25 इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा, जिसके साथ नेविगेशन डिस्प्ले और 10-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Tata Safari Facelift

टाटा सफारी में हेरियर के मुकाबले ज्यादा अपग्रेड्स नहीं किए गए हैं। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़े-बहुत अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। यह भी चार वेरिएंट्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंपलिश्ड में आता है। इसमें नया पैरामैट्रिक ग्रिल मिलेगा। इसके अलावा यह बाई-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प के साथ आता है।

यही नहीं, इसमें एंड-टू-एंड कनेक्टेड LED DRL, सिग्नेचर कनेक्टेड LED टेल लैम्प, R19 डुअल टोन स्पाइडर अलॉय वील, सिग्नेचर सफारी डोर मैसकट, आइकॉनिग रूफ रेल भी मिलेगा। इसके इंटिरियर में व्हाइट एंड ब्राउन थीम दिया गया है। साथ ही, इसमें मल्टी-मूड लाइट्स लगी हैं।

टाटा की ये दोनों गाड़ियां 2.0 लीटर- 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती हैं। इसका इंजन 3750 rpm पर 168 BHP और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इन SUV के इंजन में 6 स्पीड मैनुअप और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

TRENDING NOW

बुकिंग डिटेल

टाटा के ये दोनों SUV के फेसलिफ्ट मॉडल Hyundai Creta, Mahindra Scorpio आदि को बाजार में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। Tata की इन दोनों SUV की बुकिंग 25,000 रुपये में की जा रही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language