comscore

Tata Harrier, Safari फेसलिफ्ट की आ गई लॉन्च डेट, जानें कितनी होगी कीमत

Tata Harrier और Safari Facelift की लॉन्च डेट आ गई है। टाटा मोटर्स की ये दोनों एसयूवी हाल ही में पेश हुई है। इनकी कीमत अगले सप्ताह रिवील की जाएगी और इनकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह में की जा सकती है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 12, 2023, 09:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tata Motors ने नई Harrier और Safari Facelift मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है।
  • इन दोनों SUV के फेसलिफ्ट मॉडल में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।
  • इन्हें 25,000 रुपये में बुक करा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tata Harrier और Tata Safari Facelift वेरिएंट्स को हाल ही में पेश किया गया है। इन दोनों कॉम्पैक्ट SUV में स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं। इनके इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स को भी इंप्रूव किया गया है। टाटा मोटर्स की ये दोनों एसयूवी 2.0 क्रायोटिक डीजल इंजन के साथ आते हैं। इन दोनों एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल के फ्रंट फेस को स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले स्लिम किया गया है। साथ ही, इनमें नई LED डेटाइम रनिंग लाइट लगाई गई है। टाटा मोटर्स ने इनकी बुकिंग पिछले सप्ताह शुरू की है। इसकी कीमत अगले सप्ताह अनाउंस की जाएगी। news और पढें: Tata Harrier, Safari Facelift की बुकिंग शुरू, कई फीचर्स हुए अपग्रेड

टाटा मोटर्स की इन दोनों एसयूवी की कीमत 17 अक्टूबर को रिवील होगी। इनकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी। इन एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Mahindra Scorpio से होगा। इनकी कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच जा सकती है। news और पढें: हो जाएं तैयार! 2023 में Maruti Suzuki, Tata और Mahindra लॉन्च करेंगी ये 7 कारें

क्या है खास?

Tata Harrier और Safari फेसलिफ्ट मॉडल को चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस में पेश किया गया है। इन दोनों SUV में कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिनमें सिक्योरिटी के लिए ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग्स शामिल हैं। इसके अलावा ये दोनों फेसलिफ्ट वर्जन में स्मार्ट E-शिफ्टर, पैडल शिप्टर और डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ टच बेस्ट कंट्रोल पैनल के साथ आते हैं।

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की बात करें तो इसमें नया स्टिअरिंग वील मिलेगा। साथ ही, इस SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, इसमें 10.25 इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा, जिसके साथ नेविगेशन डिस्प्ले और 10-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

वहीं, Tata Safari Facelift में हैरियर के मुकाबले ज्यादा अपग्रेड्स नहीं किए गए हैं। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़े-बहुत अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। इसमें नया पैरामैट्रिक ग्रिल मिलेगा। साथ ही, इसमें बाई-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिया गया है। टाटा सफारी का यह मॉडल एंड-टू-एंड कनेक्टेड LED DRL, सिग्नेचर कनेक्टेड LED टेल लैम्प, R19 डुअल टोन स्पाइडर अलॉय वील, सिग्नेचर सफारी डोर मैसकट, आइकॉनिग रूफ के साथ आता है। इसके इंटीरियर में व्हाइट एंड ब्राउन थीम दिया गया है, जिसके साथ मल्टी-मूड लाइट्स लगी हैं।

टाटा की ये दोनों गाड़ियां 2.0 लीटर- 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती हैं। इसका इंजन 3750 rpm पर 168 BHP और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इन SUV के इंजन में 6 स्पीड मैनुअप और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ये दोनों एसयूवी 16 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती हैं।