
Tata Harrier और Safari Facelift भारत में लॉन्च होने वाली हैं। ये दोनों एसयूवी पिछले कई महीनों से खबरों में बनी हुई हैं। इन दोनों की बुकिंग डेट रिवील हो गई है। दोनों एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इनकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी के फीचर्स भी लीक हुए हैं। अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा हैरियर के इंटीरियर की पहली झलक दिखाई है। इसके साथ ही अलग से टीजर रिलीज कर सफारी फेसलिफ्ट के रियर डिजाइन को भी दिखाया है।
टाटा मोटर्स द्वारा जारी किए गए टीजर को देखने से पता चला है कि नई Tata Harrier में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसका साइज 10.25 इंच होगा। इसका डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सॉन के डिस्प्ले से मिलता-जुलता है। इसके अलावा, टीजर में देखा जा सकता है कि टाटा हैरियर के स्टीयरिंग वील पर कंपनी का लोगो लगा है। इसके इंटीरियर में एम्बिएंट लाइट भी लगी हैं, जो कि इसे प्रीमियम लुक प्रदान करती है।
Command your course with futuristic style.
New Harrier | Bookings Open – 06.10.2023#NewHarrier #TataHarrier #BookingsOpen pic.twitter.com/7EiVzyb90c— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 4, 2023
टाटा हैरियर के अलावा टाटा मोटर्स ने नई सफारी से जुड़ा टीजर जारी किया है। इस टीजर को देखने से पता चलता है कि एसयूवी के रियर में LED टेललाइट लगी है। इसके बंपर को नया डिजाइन दिया गया है।
A class-defining design that adds a touch of brilliance to your journeys.
New Safari | Bookings Open – 06.10.2023#TataSafari #NewSafari #ReclaimYourLife #BookingsOpen pic.twitter.com/X8ZknPP2N8— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 4, 2023
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Tata Harrier और Tata Safari फेसलिफ्ट में BS6 Stage II वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 170hp की पावर जनरेट करता है। इन दोनों एसयूवी में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
हाल ही में आई लीक्स के अनुसार, Tata Harrier की कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत 16 लाख से 25 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language