comscore

Skoda Kushaq और Slavia का Elegance Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Skoda Kushaq और Slavia का Elegance Edition भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इन दोनों कारों को दमदार इंजन के साथ लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 27, 2023, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Skoda Kushaq और Slavia का स्पेशल एडिशन लॉन्च हो गया है।
  • इन दोनों कारों को दो वेरिएंट में लाया गया है।
  • इन लिमिटेड एडिशन में दमदार इंजन मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Skoda Kushaq और Slavia का Elegance Edition लॉन्च हो गया है। कंपनी की लोकप्रिय SUV और सेडान के ये लिमिटेड एडिशन हैं। इन दोनों कारों को नए डील ब्लैक कलर के एक्सटीरियर और स्पोर्ट्स लुक के साथ लाया गया है। इन कारों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में लाया गया है। आइये, Skoda Kushaq Elegance Edition और Slavia Elegance Edition की कीमत और सभी फीचर्स जानते हैं।

Skoda Kushaq Elegance Edition और Slavia Elegance Edition फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो इन एडिशन में नए ब्लैक फिनिश के साथ क्रोम का उपयोग किया गया है। ग्रिल, स्लाविया के टेलगेट और डोर मोल्डिंग पर क्रोम देखने को मिल रहा है। स्कोडा ने दोनों मॉडल्स में पोखर लैंप भी दिए हैं। इस स्पेशल एडिशन वाली कारों में 17 इंच के वेगा एलॉय व्हील मिलते हैं, जो मिडसाइज एसयूवी के Monte Carlo एडिशन में देखने को मिलते हैं।

इंटीरियर में हुए बदलावों की बात करें तो स्लाविया एलिगेंस वर्जन के लिए डोर सिल स्कफ प्लेट, दोनों कारों के लिए नए मैट और एल्यूमीनियम पैडल और उनके संबंधित स्टीयरिंग और कुशन पर एलिगेंस बैज दिया गया है। इसके अलाव कैबिन में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर से लेकर छह-स्पीकर प्लस सबवूफर साउंड सिस्टम तक, कई फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। सके अलावा भी कारों को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है।

कारों में मिल रहा दमदार इंजन

Skoda Elegance Editions में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है। यह 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल और सात स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इ

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें Skoda Elegance Editions के MT वेरिएंट की कीमत 18.31 लाख रुपये से शुरू है। DSG वेरिएंट की कीमत 19.51 लाख रुपये है। वहीं, Slavia Elegance Edition को 17.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका DSG मॉडल 18.92 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।