
Simple Dot One launched: बेंग्लुरू बेस्ड स्टार्टअप Simple Energy ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का डिजाइन मौजूदा स्कूटर्स से मिलता है। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बड़ा स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसके अलावा, स्कूटर में डिस्क ब्रेक से लेकर दमदार मोटर तक दी गई है। आइये, नीचे जानते हैं सिंपल एनर्जी के नए स्कूटर की डिटेल…
सिंपल एनर्जी ने नए स्कूटर में 72NM पीक टॉर्क वाली PMSM मोटर दी है, जो केवल 2.77 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 3.7 किलोवॉट की बैटरी मिलती है। इसकी रेंज 151 किलोमीटर की है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसका साइज 7 इंच और रेजलूशन 1024×600 पिक्सल है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है, जिससे आप अपना फोन कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, स्कूटर में डिस्क ब्रेक के साथ 35 लीटर वाली अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है। इसको IP67 की रेटिंग मिली है।
Simple Dot One नामा रेड, ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और ब्लू कलर के साथ बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इसे 1947 रुपये में 27 जनवरी 2024 से बुक किया जाएगा। इसका मुकाबला ola और TVS जैसे ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
आपको बता दें कि ऑटो कंपनी सिंपल एनर्जी ने इस साल मई में Simple One स्कूटर को बाजार में पेश किया था। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये तय गई है। इस स्कूटर में 5kWh की बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज में 5 घंटे का समय लगता है। यह सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5kW की मोटर लगी है। यह मोटर 11.5bhp की पावर और 72Nm टॉर्क जनरेट करती है। बेहतर राइडिंग के लिए स्कूटर में इको, राइड, डैश और सॉनिक राइडिंग मोड मिलते हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले 7 इंच के डिस्प्ले के साथ-साथ एलईडी लाइट, 12 इंच के अलॉय वील और टेलीस्कोपिक फ्रंट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language