06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Royal Enfield Shotgun 650 से उठा पर्दा, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Royal Enfield Shotgun 650 से पर्दा उठा दिया गया है। इस बाइक को बॉबर लुक दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप और सेमी-डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। इसमें 649cc का इंजन मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 25, 2023, 01:09 PM IST

Royal Enfield Shotgun 650

Story Highlights

  • Royal Enfield ने Shotgun 650 से पर्दा उठा दिया गया है।
  • इस बाइक के ग्राफिक्स को हाथ से पेंट किया गया है।
  • इसमें 649cc का पावरफुल इंजन है।

Royal Enfield ने अपनी सबसे चर्चित बाइक Shotgun 650 को गोवा में चल रहे Motoverse 2023 इवेंट में अनवील कर दिया है। इस बॉबर स्टाइल बाइक का लुक काफी अग्रेसिव है। इसमें बने ग्राफिक्स को हाथ से पेंट किया गया है। मुख्य फीचर की बात करें, तो बाइक में LED लाइटिंग से लेकर चंकी टायर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दमदार इंजन दिया गया है।

कैसा है बाइक का डिजाइन ?

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक का स्टांस लो-स्लग है। इसमें नेकेड हेडलैंप के साथ-साथ बार-एंड मिरर, सिंगल सीट, चंकी एंड चॉप्ड फेंडर और ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। इसकी बॉडी में ब्लू और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ऐजी ग्राफिक्स दिए गए हैं, जिन्हें हाथों से पेंट किया गया है। इसके अलावा, बाइक में फुल LED हेडलाइट के साथ सेमी-डिजिटल कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन मॉड्यूल मिलता है।

इंजन डिटेल

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक में अलॉय वील, फ्रंट फोर्क और मोटे टायर दिए गए हैं। इसका डिजाइन फ्रेम मौजूदा Super Meteor 650 से मिलता है। इस बाइक में 649cc का एयर/ऑइल कूल्ड, parallel-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

शॉटगन 650 की कीमत

रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 को अनवील कर दिया है, लेकिन कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स की मानें, तो Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत 3 लाख से 3.34 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस बाइक को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकती है।

TRENDING NOW

सितंबर में लॉन्च हुई नई बुलेट

रॉयल एनफील्ड ने इस साल सितंबर में बुलेट 350 को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक की कीमत 1.74 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में सिंगल-पीस सीट, हैंडलबार, साइड-बॉक्स और चौकोर फेंडर दिए गए हैं। इसका लुक पुरानी बुलेट से मिलता-जुलता है। इसके अलावा, बाइक में 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20hp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language