29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Royal Enfield Shotgun 650 से जल्द उठेगा पर्दा! दमदार इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर

Royal Enfield की नई बाइक Shotgun 650 भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अब इसकी इंजन और लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 21, 2023, 07:01 PM IST

bike

Story Highlights

  • Royal Enfield की नई बाइक आने वाली है।
  • इस नाम Shotgun 650 हो सकता है।
  • इसमें 647.95cc का ट्विन सिलेंडर इंजन मिल सकता है।

Royal Enfield ने इस महीने की शुरुआत में Bullet 350 को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक को खूब पसंद किया गया। अब कंपनी अपनी एक और नई बाइक भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Shotgun 650 है। इस बाइक की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसको कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इस ही बीच एक दस्तावेज लीक हुआ है, जिससे अपकमिंग बाइक के इंजन और लॉन्चिंग से जुड़ा अपडेट मिला है। आइए जानते हैं…

कब लॉन्च होगी नई बाइक ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लीक डॉक्यूमेंट से पता चला है कि Shotgun 650 को नवंबर की शुरुआत में आयोजित होने वाले 2023 EICMA शो में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, Royal Enfield की ओर से अभी तक इस बाइक की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Super Meteor 650 से होगी छोटी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि शॉटगन 650 मौजूदा Meteor 650 से छोटी होगी। इसकी लंबाई 2,170mm और उंचाई 1,105mm होगी। इसके वीलबेस की लेंथ 1,465mm हो सकती है। इसके अलावा, अपकमिंग बाइक में LED लाइट दी जा सकती है। वहीं, इसका 428 किलोग्राम होगा।

अन्य फीचर की बात करें, तो शॉटगन 650 में डुअल एक्सजोस्ट पाइप के साथ-साथ मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय वील, स्लिपर क्लच, सेमी डिजिटल कंसोल और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

इंजन डिटेल

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 647.95cc का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो कि इस समय Interceptor 650, Continental GT 650 और Super Meteor 650 में मिल रहा है। यह इंजन 7,250 rpm पर 47 PS पावर और 52.3Nm टॉर्क जनरेट करता है।

कितनी हो सकती है कीमत

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत 3 से 3.50 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला Kawasaki Vulcan जैसी बाइक्स से होगा।

TRENDING NOW

हाल ही में शुरू किया रेंटल प्रोग्राम

रॉयल एनफील्ड ने रॉयल एनफील्ड रेंटल प्रोग्राम शुरू किया है। इस पहले के लिए कंपनी ने देश के 26 शहरों में मौजूद 40 से ज्यादा ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है। इससे अब लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक को किराये पर लेकर चला सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language