Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2023, 03:22 PM (IST)
Royal Enfield ने पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी Royal Enfield Himalayan 450 को आखिरकार EICMA 2023 इवेंट में पेश किया है। इस बाइक को नए लुक के साथ उतारा गया है। इस बार नई बाइक में नया पावरफुल इंजन दिया गया है। साथ ही, बाइक में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडर्स के काम आएंगे और इनसे राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। आइए नीचे जानते हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की डिटेल… और पढें: Royal Enfield Classic 350 10,000 Km review: बिना वीडियो देखे मत ख़रीदना!
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस बाइक में 21 इंच के स्पोक वील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो Google Maps नेविगेशन सिस्टम को सपोर्ट करता है। इससे फोन भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, आप कंसोल की थीम को भी बदल सकते हैं। और पढें: Royal Enfield Tripper लगवायें या नहीं? फ़ायदे, नुक़सान, और 3 बढ़िया विकल्प
रॉयल एनफील्ड बाइक के रियर में मोनोशॉक के साथ-साथ ABS और LED लाइट्स दी गई हैं। इसका फ्यूल टैंक 17 लीटर का है और इसकी हाइट 825mm है। इस बाइक का वजन 196 किलोग्राम है। और पढें: Royal Enfield Bullet का मिलिट्री एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में 450cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूलिंग इंजन दिया गया है। यह इंजन 40bhp की पावर और 40Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स से लेकर असिस्ट और स्लिपर क्लच तक मिलता है।
कंपनी के मुताबिक, नई हिमालयन बाइक भारत में 24 नवंबर को लॉन्च होगी। इस बाइक से Motoverse इवेंट में पर्दा उठाया जाएगा, जो Goa में आयोजित होने वाला है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने अभी तक बाइक की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत 2.50 से 3 लाख रुपये के बीच में रखी जा सकती है। इसका मुकाबला KTM 390 Adventure और BMW G 310 GS जैसी बाइक से होगा।
आखिर में आपको बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड ने इस साल सितंबर में Bullet 350 को लॉन्च किया था। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में 349सीसी का इंजन लगा है, जो 6100 आरपीएम पर 20.48 bhp और 4,000 rpm पर 27 NM का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।