Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 05, 2023, 11:59 AM (IST)
Ola Electric के Ola S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। Ola S1 X+ को कंपनी 20 हजार रुपये कम में बेच रही है। यह Ola S1X सीरीज का टॉप वेरिएंट है। टॉप स्पीड से लेकर रेंज तक, कई चीजों में यह धमाल है। इसे अभी लाखों की जगह हजारों में खरीदने का मौका है। 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में और भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। डिजाइन और लुक के मामले में यह काफी अच्छा है। आइये, ऑफर्स और फीचर्स डिटेल में जानते हैं। और पढें: Ola S1 X का नया अवतार भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 190 किलोमीटर
Ola S1 X+ की डिलीवरी इसी महीने यानी दिसंबर, 2023 से शुरू होने वाली है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए स्कूटर की कीमत में कटौती कर ऑफर दे रहे हैं। बता दें कि Ola S1 X+ की कीमत 1,09,999 रुपये है। हालांकि, इस पर कंपनी 20 हजार रुपये का ऑफ दे रही है। ऑफ के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर 89,999 रुपये में ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहा है।
फीचर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की बैटरी दी गई है। इसकी रेंज 151 किलोमीटर है। इसका मतलब है कि स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 151 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में 6 kW की मोटर दी गई है। S1 X+ स्कूटर मात्र 3.3 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आगे बढ़ सकता है।
इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, स्कूटर डिजिटल की के साथ आता है। इसमें क्रूज कंट्रोल और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसे Ola Electric की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप आप ऑर्डर करेंगे तो आपको डिलीवरी की अनुमानित डेट 20 दिसंबर, 2023 तक बताएगा। इसका मतलब है कि अभी आप ऑफ के साथ स्कूटर जल्द अपने घर ला सकते हैं। यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है। इस कारण हम सलाह देगें कि आपको जल्द इसका लाभ उठा लेना चाहिए।