comscore

Alto से लेकर Baleno तक, 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी Maruti की गाड़ियां

मारुति-सुजुकी ने अपने सभी मॉडल की गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी 1 जनवरी से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 28, 2023, 05:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • मारुति-सुजुकी 1 जनवरी से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाला है।
  • कंपनी ने BSE फाइलिंग में यह जानकारी शेयर की है।
  • मारुति के सभी मॉडल और रेंज की कीमत में यह इजाफा होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Alto, Wagon-R, Baleno जैसी गाड़ियों की कीमत में अगले कुछ दिनों में इजाफा होने वाला है। मारुति-सुजुकी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने BSE फाइलिंग में बताया कि कॉस्ट के बढ़ते दबाब की वजह से जनवरी 2024 से गाड़ियों की कीमतें बढ़ानी पड़ेगी। मारुति-सुजुकी हमेशा से अपनी किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है, लेकिन मार्केट में अन्य कंपनियों से मिल रहे कम्पीटिशन और कंपोनेंट की लगातार बढ़ रही कीमत की वजह से कॉस्ट का दबाब बन रहा है, जिसकी वजह से कंपनी अगले साल से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाएगी। news और पढें: Manual कार या फिर Automatic कार? क्या है लोगों की पसंद

मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार में एंट्री लेवल Alto से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वीकल (MUV) Invicto की बिक्री करती है, जिसकी कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि गाड़ियों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा। मारुति ने साफ किया है कि किसी एक प्रोडक्ट या रेंज की नहीं, बल्कि कंपनी की सभी गाड़ियों की कीमत जनवरी से बढेगी। news और पढें: कौन-सा Car Brand है लोगो का भरोसेमंद? देखें वीडियो

रिकॉर्ड सेल के बाद भी बढ़ेगी कीमत

इस साल अप्रैल में कंपनी ने अपने सभी मॉडल की कीमत बढ़ाई थी। इससे पहले 1 जनवरी 2023 को भी कंपनी की गाड़ियों की कीमत में 1.1 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। आपको बता दें कि मारुति-सुजुकी ने अक्टूबर 2023 में अब तक का सबसे ज्यादा सेल का रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अक्टूबर में 1,99,217 यूनिट्स बेचे हैं, जिसकी वजह से कंपनी का साल-दर-साल ग्रोथ 19 प्रतिशत तक पहुंच गया। news और पढें: 15 लाख के बजट में कौन-सी गाड़ी खरीदना चाहते हैं लोग? देखें वीडियो

कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 1,67,520 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, अक्टूबर 2023 में कंपनी की गाड़ियों की घरेलू डिमांड भी 1,77,266 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो अब तक का कंपनी का सबसे ज्यादा डिमांड रहा है। पिछले साल कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,47,072 यूनिट्स बेचे थे। इस तरह से कंपनी का घरेलू मार्केट में ग्रोथ भी साल-दर-साल 21 प्रतिशत रहा है।

मारुति-सुजुकी इंडिया (MSI) के अलावा जर्मन लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Audi ने भी जनवरी 2024 से अपनी गाड़ियों की कीमत में 2 प्रतिशत तक का इजाफा करने का फैसला किया है। कंपनी ने इनपुट ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया है। ऑडी इंडिया ने बताया कि जनवरी 2024 से कंपनी के सभी मॉडल और रेंज की कीमत में यह इजाफा किया जाएगा।