comscore

Mahindra XUV400 Pro लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Mahindra XUV400 Pro के नए इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया गया है। इसमें दमदार मोटर से लेकर पावरफुल मोटर तक दी गई है। इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 11, 2024, 02:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mahindra XUV400 Pro को लॉन्च किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लेटेस्ट फीचर्स मिलता है।
  • इसके एक्टीरियर का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mahindra XUV400 Pro भारत में लॉन्च हो गई है। इस एसयूवी को मस्कुलर लुक दिया गया है। इसके इंटीरियर को प्रीमियम फिनिश दी गई है। इसमें नए डिजाइन वाले डैशबोर्ड के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, नई एसयूवी में पावरफुल बैटरी और मोटर भी दी गई है। इससे इंडियन ऑटो मार्केट में TATA, Hyundai और MG की इलेक्ट्रिक एसयूवीज को जोरादार टक्कर मिलेगी। news और पढें: BGMI में फ्री मिल रही Mahindra BE 6 इलेक्ट्रिक कार, प्लेयर्स ऐसे करें क्लेम

कैसा का इंटीरियर

Mahindra XUV400 Pro के इंटीरियर को ब्लैक डुअल टोन कलर थीम दी गई है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगती है। इसमें ग्लॉस ब्लैक कलर का डैशबोर्ड दिया गया है, जिसका डिजाइन पुराने मॉडल में मिलने वाले डैशबोर्ड से काफी अलग है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। news और पढें: BGMI में आ गई पहली इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE 6, ऐसे करें क्लेम

इस नई एसयूवी में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करती है। इसके नीचे AC वेंट्स लगे हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके फ्रंट में LED हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं। news और पढें: 5 डोर वाली थार ने मारी भारत में एंट्री, जानें कीमत

ऐसे हैं नई एसयूवी के फीचर्स

महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी पोर्ट और Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में LED लाइट बैंड, 360 डिग्री कैमरा, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो हेडलाइट एंड वाइपर, रियर पार्किंग सेंसर, पावर टेलगेट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल विंग मिरर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, वेंटिलाइज सीट्स और कई एयर बैग्स मिलते हैं।

मोटर डिटेल

महिंद्रा एक्सयूवी 400 प्रो के EC Pro वेरिएंट में 34.5kWh की बैटरी दी गई है, जबकि हाई-एंड मॉडल EL Pro में 39.4kWh की बैटरी मिलती है। इनकी बैटरी से क्रमश: 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर की रेंज मिलती है। दोनों वेरिएंट की बैटरी MIDC साइकिल पर आधारित हैं। इस एसयूवी को 7.2kW के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

एक्सयूवी 400 प्रो को दोनों मॉडल में पावर के लिए फ्रंट Axle-माउंटेड मोटर दी गई है, जो 150hp और 310Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें ऑल-वील ड्राइव के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही, तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं।

Mahindra XUV400 Pro की कीमत

ऑटो ब्रांड महिंद्रा ने एक्सयूवी 400 प्रो की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये तय की है। इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 31 मई 2024 तक लागू रहेगा। इसकी बुकिंग कल यानी 12 जनवरी 2024 से शुरू होगी और इसे 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकेगा। वहीं, इस एसयूवी की डिलीवरी 1 फरवरी 2024 से शुरू होगी।