19 Jul, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lamborghini Revuelto V12 Hybrid: शानदार लुक वाली स्पोर्ट्स कार इस दिन भारत में होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Lamborghini Revuelto V12 Hybrid की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस कार में इलेक्ट्रिक बैटरी के साथ 6.5 लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें LED हेडलाइट और बड़े वेट्स दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 09, 2023, 11:04 AM IST

Lamborghini

Story Highlights

  • Lamborghini Revuelto V12 Hybrid की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है।
  • इस स्पोर्ट्स कार में 6.5 लीटर का इंजन मिलेगा।
  • इसमें बड़े वेंट्स दिए गए हैं।

Lamborghini Revuelto V12 Hybrid की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस कार को Aventador के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इस स्पोर्ट्स कार हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जिससे शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके साथ ही अपकमिंग लेम्बोर्गिनी कार में शार्प बंपर और आकर्षक दिखने वाली LED हेडलाइट दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेम्बोर्गिनी ने इस हाइब्रिड कार को इस साल मार्च में रिवील किया था।

स्पोर्ट्स कार का डिजाइन

Lamborghini Revuelto V12 Hybrid कार का डिजाइन काफी यूनीक है। इस कार में बड़े वेंट्स दिए गए हैं। इसमें Y-शेप के LED हेडलैंप मिलेंगे, जो बोनट पर लगे हैं। इसके अलावा, नई कार में अग्रेसिव रियर बंपर मिलता है। वहीं, सिटिंग के लिए स्पोर्ट्स कार में दो सीट दी गई हैं।

इसका इंटीरियर प्रीमियम है। इसमें तीन डिस्प्ले दिए गए हैं। इनमें पहला डैशबोर्ड के पास और दूसरा सेंटर में लगा है, जिससे आप कार के फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं, जबकि तीसरा इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर है, जो स्टीयरिंग वील के पीछे है।

इंजन की डिटेल

Lamborghini Revuelto V12 Hybrid में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 6.5 लीटर का इंजन है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसका इंजन 1001 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। यह कार केवल 2.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकडेगी।

Revuelto V12 Hybrid की संभावित कीमत

Lamborghini ने अभी तक Revuelto V12 Hybrid की किमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग कार की कीमत 8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

TRENDING NOW

Lamborghini Urus S की डिटेल

ऑटो-मेकर लेम्बोर्गिनी ने इस साल अप्रैल में Lamborghini Urus S को भारतीय बाजार में पेश किया था। इसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपये रखी गई है। इसमें 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है। यह 666 बीएचपी की पावर और 850 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह एसयूवी 3 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language