20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

KTM की नई स्पोर्ट्स बाइक की फोटो आई सामने, फीचर्स भी हुए लीक

KTM की नई बाइक आने वाली है। इसका नाम KTM 990 है। इसकी कई फोटो लीक हो चुकी हैं, जिनमें डिजाइन को देखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 07, 2023, 09:05 AM IST

bike (6)

Story Highlights

  • KTM 990 Duke अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
  • इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है।
  • इसकी कई फोटो लीक हो चुकी हैं।

KTM 990 Duke पिछले कई महीनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस अपकमिंग बाइक की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस दौरान बाइक को कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अब इस बाइक की तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन फोटो में मोटरसाइकिल के डिजाइन को देखा जा सकता है। साथ ही, इसके मेन हाइलाइट्स का भी पता चला है। आइए जानते हैं डिटेल में…

बाइक का डिजाइन

कार एंड बाइक की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग KTM 990 Duke की कुछ फोटो इंटरनेट पर लीक हुई हैं। इन लीक तस्वीरों को देखने से पता चला है कि इसका फ्रंट 1290 Super Duke और 390 Duke से मिलता-जुलता है। इस बाइक में ABS के साथ LED ट्विन हेडलैंप दिया गया है, जो दिखने में काफी यूनीक है। इसमें नए टर्न इंडिकेटर और नए मिरर दिए गए हैं।

केटीएम 990 ड्यूक का फ्रेम 890 ड्यूक जैसा है। इसके एक्सजोस्ट को भी रीडिजाइन किया गया है। बाइक में मौजूदा बाइक्स वाला सस्पेंशन सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, बाइक में कई राइडिंग मोड्स, डिस्क ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे।

इंजन

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, KTM 990 ड्यूक बाइक में 947cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा, जो 124 bhp की पावर और 103 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

बाइक मेकर KTM ने अभी तक केटीएम 990 ड्यूक की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। मगर पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक को 2024 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस बाइक की कीमत 10 से 13 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

KTM 200 Duke की डिटेल

केटीएम ने इस साल जून में KTM 200 Duke को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस बाइक में LED रनिंग लैंप, हेडलैंप और 6 रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। इसका डिजाइन 1290 Super Duke R से मिलता है। इसमें 199.5 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।

TRENDING NOW

इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 24.68 बीएचपी का पावर और 8,000 आरपीएम पर 19.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। इसकी कीमत 1.96 लाख रुपये है। इसका मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V, Bajaj Pulsar NS200 और Suzuki Gixxer 250 से होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language