comscore

Kia Sonet facelift एसयूवी की बुकिंग शुरू! इस दिन लेगी बाजार में एंट्री

Kia Sonet facelift की कथित तौर पर बुकिंग शुरू हो गई है। इस एसयूवी में शोरूम से बुक किया जा सकता है। इस कार को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2023, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia Sonet facelift अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है।
  • इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है।
  • इसमें LED हेडलाइट से लेकर कनेक्टेड टेललैंप तक मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia Sonet facelift भारत में लॉन्च होने को तैयार है। यह एसयूवी अगले सप्ताह भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस एसयूवी की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। इस अपकमिंग कार के एक्सटीरियर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें L-शेप की LED डीआरएल और पतली ग्रिल मिलेगी। इस एसयूवी में एलईडी हेडलैंप और दमदार बंपर दिया गया है, जिसमें फॉग लैंप लगे हैं। news और पढें: 2024 Kia Sonet Facelift Review: नए बदलाव कितने बेहतर?

कारवाले साइट की रिपोर्ट में बताया गया कि Kia Sonet facelift को 20 से 25 हजार रुपये देकर एक्सक्लूसिव स्टोर से बुक किया जा सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। news और पढें: Kia Sonet facelift भारत में हुई लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन

Kia Sonet facelift के फीचर

किआ मोटर्स अपनी अपकमिंग एसयूवी में लग्जरी इंटीरियर के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल देगी। इसमें Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट मिलेगा। एसयूवी में ऑटो-डिमिंग IRVM, वायरलेस चार्जर और क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा। इसके साथ ही कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Ambient लाइटिंग और बोस का साउंड सिस्टम मिलेगा। news और पढें: Kia Sonet Facelift: पहले के मुकाबले क्या खास

सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग्स से लेकर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री सराउंड कैमरा तक मिलेगा। इसके अलावा, एसयूवी में दमदार ब्रेक और ADAS का सपोर्ट दिया जाएगा।

अन्य डिटेल

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एलईडी हेडलाइट और कनेक्टेड टेल लैंप दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल दिया जाएगा। इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है।

फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट और संभावित कीमत

कंपनी के मुताबिक, Kia Sonet facelift को 14 दिसंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस एसयूवी की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

लॉन्च किया Kia Carens का नया मॉडल

किआ मोटर्स ने इस साल अक्टूबर में Kia Carens के एक्स-लाइन वेरिएंट को बाजार में उतारा था। इस एसयूवी में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें मैट ग्रेफाइट फिनिश, क्रोम ग्रिल और ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसके टेलगेट पर कंपनी का लोगो लगा है। इसमें 16 इंच के अलॉय वील मिलते हैं।

इस मॉडल में मौजूदा Kia Carens वाला इंजन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा, कार में कई एयर बैग्स से लेकर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंट्रल डोर लॉक तक मौजूद है।