comscore
12 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Kawasaki Ninja ZX-4R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Kawasaki Ninja ZX-4R भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक में 399cc का इंजन मिलता है। इसके अलावा, बाइक में टीएफटी डिस्प्ले से लेकर स्पोर्ट्स और रेन जैसे मोड दिए गए हैं। इसका मुकाबला KTM 390 जैसी मोटरसाइकल से होगा।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 11, 2023, 07:27 PM IST

Kawasaki Ninja ZX-4R
Kawasaki Ninja ZX-4R

Story Highlights

  • Kawasaki Ninja ZX-4R भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस बाइक में 399cc का इंजन मिलता है।
  • इसका मुकाबला KTM 390 से होगा।

Kawasaki Ninja ZX-4R ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन शानदार है। इसमें 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 39Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में LED लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में 4 राइडिंग मोड मिलते हैं। आइए नीचे खबर में Kawasaki की नई बाइक के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं…

Kawasaki Ninja ZX-4R के फीचर

कावासाकी की बाइक में LED लाइट लगी हैं। इसमें ब्लूटूथ से लैस 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, राइडर की सुविधा के लिए बाइक में स्पोर्ट, रोड, रेन और कस्टमाइजेबल राइडर मोड दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें, तो बाइक के रियर में 220mm डिस्क ब्रेक लगा है, जबकि फ्रंट में 290mm डिस्क ब्रेक मिलता है। इसमें एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन भी है।

बाइक का इंजन

Kawasaki Ninja ZX-4R में 399cc लिक्विड-कूल्ड-इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन है। इसका इंजन एयर-प्रेशर असिस्टेंट के साथ 80hp पावर जनरेट करता है, जबकि इसके बिना 77hp की पावर पैदा करता है। वहीं, यह इंजन 13,000rpm पर 39Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर मिलता है। बाइक में डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

इस बाइक का फ्यूल टैंक 15 लीटर का है। इसका वील बेस 1,380mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है। वहीं, इस बाइक का वजन 188 किलोग्राम है।

नई बाइक की कीमत

Kawasaki Ninja ZX-4R भारत की पहली बाइक है, जो 399cc इन-लाइन 4 इंजन के साथ आती है। इसका एक्स-शोरूम प्राइस 8,49,000 रुपये है। इस बाइक का मुकाबला KTM, Bajaj और Benelli जैसे ब्रांड की बाइक से होगा।

हाल ही में लॉन्च हुई यह बाइक

कावासाकी ने पिछले महीने Ninja 650 बाइक को भारत में पेश किया था। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये तय की गई है। बाइक में कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लास्टर दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसे आप कंपनी के राइडोलॉजी ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है।

निंजा 650 बाइक मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ आती है। इसमें 649cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000rpm पर 67.3bhp और 6,700 rpm पर 64 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language