
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Kawasaki Ninja ZX-4R ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन शानदार है। इसमें 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 39Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में LED लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में 4 राइडिंग मोड मिलते हैं। आइए नीचे खबर में Kawasaki की नई बाइक के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं…
कावासाकी की बाइक में LED लाइट लगी हैं। इसमें ब्लूटूथ से लैस 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, राइडर की सुविधा के लिए बाइक में स्पोर्ट, रोड, रेन और कस्टमाइजेबल राइडर मोड दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें, तो बाइक के रियर में 220mm डिस्क ब्रेक लगा है, जबकि फ्रंट में 290mm डिस्क ब्रेक मिलता है। इसमें एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन भी है।
Kawasaki Ninja ZX-4R में 399cc लिक्विड-कूल्ड-इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन है। इसका इंजन एयर-प्रेशर असिस्टेंट के साथ 80hp पावर जनरेट करता है, जबकि इसके बिना 77hp की पावर पैदा करता है। वहीं, यह इंजन 13,000rpm पर 39Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर मिलता है। बाइक में डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है।
इस बाइक का फ्यूल टैंक 15 लीटर का है। इसका वील बेस 1,380mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है। वहीं, इस बाइक का वजन 188 किलोग्राम है।
Kawasaki Ninja ZX-4R भारत की पहली बाइक है, जो 399cc इन-लाइन 4 इंजन के साथ आती है। इसका एक्स-शोरूम प्राइस 8,49,000 रुपये है। इस बाइक का मुकाबला KTM, Bajaj और Benelli जैसे ब्रांड की बाइक से होगा।
It’s time to “Awaken Your Supersports!!!”
We are ready to introduce India’s first 399cc In-Line Four engine beast.
Get ready to ride….
Ex-showroom starting at 8,49,000/- INR.
.
.#kawasaki #indiakawasakimotors #letthegoodtimesroll #ninjalife #ninja #zx4r pic.twitter.com/uPpmzSKOni— IndiaKawasaki (@india_kawasaki) September 11, 2023
कावासाकी ने पिछले महीने Ninja 650 बाइक को भारत में पेश किया था। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये तय की गई है। बाइक में कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लास्टर दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसे आप कंपनी के राइडोलॉजी ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है।
निंजा 650 बाइक मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ आती है। इसमें 649cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000rpm पर 67.3bhp और 6,700 rpm पर 64 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language