
Kawasaki Eliminator 450 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। अब इस क्रूजर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच बाइक से जुड़ी एक रिपोर्ट आई है। इससे अपकमिंग बाइक की लॉन्चिंग डिटेल मिली है। हालांकि, ऑटो कंपनी ने अभी तक कावासाकी एलिमिनेटर 450 की ऑफिशियल लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बाइकवाले की एक रिपोर्ट के अनुसार, Kawasaki Eliminator 450 क्रूजर बाइक को फरवरी या मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield और Triumph जैसे ब्रांड की बाइक्स से होगा।
Kawasaki Eliminator 450 बाइक में 451cc का 4 स्ट्रोक 2 सिलेंडर पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 49bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, बाइक में 32mm का बड़ा थ्रॉटल और 5.8 लीटर का एयरबॉक्स दिया गया है। इसमें 16 से 18 इंच के वील, टेलीस्कोपिक फोर्क, डुअल स्प्रिंग और सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
कावासाकी एलिमिनेटर 450 में LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक में ABS दिया गया है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लैच का सपोर्ट मिलता है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो कावासाकी इस बाइक की भारत में शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये के आसपास रख सकता है। इस बाइक को कई आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
बता दें कि कावासाकी ने हाल ही में Kawasaki W175 Street बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को बेसिक बाइक वाला डिजाइन दिया गया है। इसमें 177cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 12.8bhp की पावर और 13.2Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी है।
कावासाकी की बाइक में ऑल्य वील और 17 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क, डुअल स्प्रिंग डिस्क व ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसका फ्यूल टैंक 12 लीटर का है। इससे Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin को जोरदार टक्कर मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language