
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Kawasaki Motors ने अपनी दो धाकड़ डर्ट बाइक KX 85 और KLX 300R को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों बाइक को CBU रूट के तहत भारतीय बाजार में लाया जाएगा। प्रमुख फीचर की बात करें, तो दोनों नई बाइक दमदार इंजन से लैस हैं। बेहतर राइडिंग के लिए दोनों बाइक में मजबूत सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही, बाइक्स के रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। आइए जानते हैं दोनों बाइक की डिटेल।
Kawasaki KX 85 बाइक में 84cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में 36mm के Cartridge सस्पेंशन और यूनी-ट्रैक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें एडजस्टेबल केवायबी शॉक भी मिलेंगे। इसके अलावा, बाइक में डनलूप MX33 टाइयर दिए गए हैं। इसके फ्रंट वील का साइज 17 इंच है, जबकि रियर में 14 इंच का वील मिलता है।
इस बाइक में के फ्रंट में 202mm और रियर में 150mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक की कीमत 4.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
कावासाकी की यह दमदार बाइक है। इसमें 292cc का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन है। इसका हैंडलबार एडजस्टेबल सेटिंग के साथ आता है। यानी कि राइडर अपने हिसाब से बाइक के हैंडल को एडजस्ट कर सकते हैं।
इसमें ऊपर वाली बाइक की तरह Uni Trak सिंगल शॉक दिया गया है। इसके फ्रंट व रियर में पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
आपको बता दें कि कावासाकी ने इस साल जून में 2023 Kawasaki Ninja 300 बाइक को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक में असिस्ट, स्लिपर क्लच के साथ-साथ बैक-टॉर्क लिमिटर, सेल्फी-सर्वो मैकेनिज्म और शॉर्ट साइलेंसर दिया गया है।
इस बाइक में 296cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 39 पीएस की पावर और 26.1 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें डुअल-चैनल एबीएस, हीट मैनेजमेंट तकनीक और सॉफ्ट क्लिच दिया गया है।
कावासाकी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस बाइक को ऑफिशियल डीलरशिप स्टोर से बुक किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language