comscore
07 Dec, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Hyundai i20 का नया अवतार भारत में हुआ लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर

Hyundai i20 N-line फेसलिफ्ट को भारत में किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इसमें LED हेडलैंप से लेकर 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 22, 2023, 01:50 PM IST

Hyundai i20 N-line
Hyundai i20 N-line

Story Highlights

  • Hyundai i20 N-line फेसलिफ्ट लॉन्च हो गया है।
  • इस हैचबैक में Bose का साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • इस फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 10 लाख से कम है।

Hyundai India ने इस साल की शुरुआत में i20 फेसलिफ्ट हैचबैक को लॉन्च किया था। अब ऑटो-मेकर ने इस कार के N लाइन फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा है, जिसमें दो वेरिएंट N6 और N8 शामिल हैं। दोनों मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। एन लाइन वेरिएट्स में 60 कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉइस कमांड का सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं हुंडई एन लाइन वेरिएंट की डिटेल।

हैचबैक का डिजाइन

Hyundai i20 N-line का डिजाइन मौजूदा फेसलिफ्ट मॉडल से मिलता है। इसके फ्रंट में फेसलिफ्ट वाली ग्रिल दी गई है, जिस पर कंपनी का लोगो लगा है। इसके रियर में ट्विन एग्जॉस्ट मिलता है। इसके अलावा, नए वेरिएंट में LED हेडलैंप और 16 इंच के अलॉय दिए गए हैं।

ऐसे हैं i20 N-line के फीचर

कंपनी ने i20 N-line फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का टच इंफोटेनमेंट कंसोल और 7 स्पीकर वाला Bose का सिस्टम दिया है। इसमें 52 Hinglish वॉइस कमांड के साथ-साथ 60 कनेक्ट कार फीचर और 10 रीजनल व 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, कार में 7 Ambient साउंड, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और टाईप-सी चार्जर दिया गया है।

पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आई20 एन-लाइन में 6 एयरबैग्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। साथ ही, हैचबैक में टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, रिवर्स कैमरा और हील असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

आई20 एन-लाइन का इंजन

हुंडई की नई आई20 एन-लाइन हैचबैक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120hp पावर और 172Nm टॉर्क पैदा करता है। इस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hyundai Exter

Hyundai Exter माइक्रो एसयूवी को जुलाई में पेश किया था। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी का स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 5,99,999 रुपये है। इस एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट दिए गए हैं। साथ ही, माइक्रो एसयूवी में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language