18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Hyundai Creta Facelift 2024 की इमेज लीक, ADAS समेत मिलेगा बहुत कुछ

Hyundai Creta Facelift 2024 लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों खबरों में बनी हुई है। इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अब इसकी इमेज लीक हुई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 28, 2023, 03:50 PM IST

Hyundai Creta (2)

Story Highlights

  • Hyundai Creta Facelift 2024 लॉन्च होने वाली है।
  • इस एसयूवी को कई बार स्पॉट किया जा चुका है।
  • अब इस कार की इमेज लीक हो गई है।

Hyundai Creta Facelift 2024: हुंडई क्रेटा का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्चिंग को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। अब इस अपकमिंग एसयूवी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसके लुक को देखा जा सकता है। हालांकि, इनसे फेसलिफ्ट मॉडल के फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है और न ही लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट मिला है।

कैसे होंगे एसयूवी के फीचर्स

कारवाले की रिपोर्ट के अनुसार, Hyundai Creta फेसलिफ्ट की कई इमेज लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार को पूरी तरह से कवर किया गया है। इसमें डुअल-टोन अलॉय वील, रूफ रेल और LED हेडलैंप दिए गए हैं। इस एसयूवी में नए डिजाइन के डीआरएल, टेललाइट, नई ग्रिल और ORVM भी दिया गया है। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में शार्क-फिन आकार का एंटीना भी लगाया गया है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट में ADAS और 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए पैनोरमिक सनरूफ, वेंटलाइस सीट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा, एसयूवी में बड़ा टच-सपोर्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। इसमें कई ड्राइविंग मोड भी मिलेंगे।

इंजन डिटेल

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Hyundai Creta Facelift मॉडल 1.5 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगा। दोनों इंजन अच्छी खासी पावर जनरेट करेंगे। इन दोनों वर्जन में 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा।

लॉन्चिंग और कीमत

Hyundai Motors ने अभी तक Hyundai Creta Facelift की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एसयूवी को 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Hyundai Venue 2023

हुंडई मोटर्स ने इस साल Hyundai Venue 2023 को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस एसयूवी में 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से कॉम्पैक्ट एसयूवी में ADAS, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन कीपिंग एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं।

TRENDING NOW

इस एसयूवी में बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से लेकर दमदार स्पीकर तक मिलते हैं। इस कार की कीमत 10.38 लाख रुपये से शुरू होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language