
Hero Karizma XMR 210 को पिछले महीने अगस्त में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब Hero MotoCorp ने इस लेटेस्ट बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की है, जिससे अब यह महंगी हो गई है। इस बाइक के टॉप फीचर की बात करें, तो इसमें लिक्विड कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। इसमें एडजस्टेबल वाइजर मिलता है। इसके अलावा, बाइक में LED हैडलेंप और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। आपको बता दें कि कम डिमांड के चलते इस बाइक के प्रोडक्शन को साल 2019 में बंद कर दिया गया था।
हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 की कीमत में 7000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब यह बाइक 1.73 लाख की बजाय 1.80 लाख रुपये में मिलेगी। इस बाइक की नई कीमत 1 अक्टूबर से लागू होगी। इसका मुकाबला Bajaj Pulsar RS200, Suzuki Gixxer SF 250 और Yamaha R15 V4 से होगा।
हीरो ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत इच्छुक ग्राहक Karizma XMR को केवल 3000 रुपये में बुक कर सकते हैं। यह ऑफर 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा।
हीरो करिज्मा एक्सएमआर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप लगा है और इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है। इस बाइक में स्प्लिट सीट मिलती है। अब फीचर पर नजर डालें, तो बाइक डिजिटल कंसोल से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, टेकोमीटर और टेम्परेचर रीडआउट जैसे फीचर दिए गए हैं।
हीरो करिज्मा एक्सएमआर में 210cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन है। इसका इंजन 25.15bhp की पावर और 7,250rpm पर 20.4Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिक्स-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। फ्रंट की तरफ सिंगल-पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसका अलॉय वील का साइज 17 इंच है। इसमें डुअल चैनल ABS मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language