Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 15, 2023, 01:56 PM (IST)
Citroen C3 Aircross SUV भारत में लॉन्च हो गया है। इस एसयूवी को तीन वेरिएंट्स- You, Plus और Max में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत फिलहाल अनाउंस की गई है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत आने वाले कुछ दिनों में रिवील किया जाएगा। इस मिड SUV को 15 सितंबर यानी आज से बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अगले महीने 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। इस SUV में सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट, 6 एयरबैग्स, ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं इस मिड SUV के बारे में… और पढें: Citroen C3 Aircross का नया मॉडल इस दिन होगा लॉन्च! मिलेगी Hyundai Creta को टक्कर
Citroen C3 Aircross का बेस वेरिएंट 5 सीट कन्फिगूरेशन के साथ आता है। यानी इसमें रूफ माउंट AC वेंट्स नही मिलेंगे। यह केवल 7 सीट वेरिएंट में मिलता है। इसके अलावा इसमें 10.2 इंच का टच-स्क्रीन, स्पीकर्स, रिवर्स कैमरा, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर और USB चार्जर भी नहीं मिलेगा। Plus और Max वेरिएंट्स में आपको ये सभी फीचर्स मिलेंगे। Citroen C3 Aircross में सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो Max और Plus ट्रिम में दिए गए हैं, जिनमें दो एयरबैग्स, ABS EBD, ESC, हिल होल्ड असिस्ट, TPMS और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं। और पढें: सस्ते में खरीदें कॉम्पैक्ट SUV, मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
इस मिड SUV के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट ग्रिल के साथ Chevron लोगो दिखेगा। इसके दोनों तरफ डे-टाइम रनिंग LED लाइट्स दिए गए हैं। इसके बंपर और फॉग लाइट में एयर इंटेक फीचर दिया गया है। इसमें हैलोजन हैडलैम्प दिए गए हैं। Citroen C3 Aircross में 17 इंच का Quadratic अलॉय वील दिया गया है। इसके अलावा इस कार में लिफ्ट अप टाइम डोर हैंडल मिलेगा। इसके अलावा इसमें रियर क्वार्टर विंडो और रियर विंडशील्ड मिलता है। इसका टेल लाइट भी C3 हैचबैक से अलग है और इसमें ग्लॉस ब्लैक पैनल मिलता है।
इसके बेस मॉडल में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। वहीं, इसके Max ट्रिम में 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसमें सेंटर आर्मरेस्ट फ्रंट सीट में मिलता है और यह ड्राइवर के सीट के साथ लगा है। वहीं, इसमें चार स्पीकर्स, दो ट्वीटर्स, कीलेस एंट्री, मैनुअल AC, रूफ माउंटेड रियर AC वेंट और रिवर्स कैमरा मिलता है।
Citroen C3 Aircross में 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसका इंजन 110 हॉर्स पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 18.5 किलोमीटर की माइलेज देगी। इसमें 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे 830 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Citroen C3 Aircross के बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसे आज यानी 15 सितंबर से 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसके अन्य दोनों ट्रिम की कीमत आने वाले कुछ सप्ताह में रिवील की जाएगी।