
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Citroen C3 Aircross Booking: Citroen India ने Citroen C3 Aircross एसयूवी की बुकिंग डेट अनाउंस कर दी है। अपकमिंग एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। इसके साथ ही, कार में सनरूफ और बड़ी स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इससे पहले सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, सी3 हैचबैक और ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को उतारा था।
Citroen के मुताबिक, Citroen C3 Aircross एसयूवी की बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। इस कार की कीमत का ऐलान अगले महीने अक्टूबर में किया जाएगा। इस एसयूवी का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, Honda Elevate, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder, the popular Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी मिड-साइज एसयूवी से होगा।
रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Citroen C3 Aircross को 5-सीट और 7-सीट ऑप्शन में पेश कर सकती है। एसयूवी में 110hp पावरस्ट्रेन वाला 1.2 लीटर का turbo पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 108BHP की पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ समय बार एसयूवी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, कार में प्रीमियम इंटीरियर के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है।
Citroen ने अभी तक सिट्रॉन सी3 एयरक्रॉस की प्राइसिंग डिटेल शेयर नहीं की है। मगर लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस एसयूवी को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
सिट्रॉन ने इस साल अप्रैल में Citroen C3 2023 मॉडल से पर्दा उठाया था। इस कार की कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें रियर पार्किंग कैमरा, डे-नाइट आईआरवीएम, अलॉय वील, फॉग लैंप और रियर वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81bhp और 115nm टॉर्क जनरेट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language