Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 05, 2024, 03:04 PM (IST)
Image: BYD
BYD Seal EV भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने इस EV की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू हो गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट Dynamic Range, Premium Rang और Performance में लाया गया है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्री-बुक किया जा सकता है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को कई दमदार इंजन और शानदार रेंज के साथ लाया गया है। आइये, कार की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
BYD Seal EV को भारतीय बाजार में 41 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह e6 और Atto3 के बाद ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इसे तीन वेरिएंट्स, डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक सेडान को चार एक्सटीरियर पेंट शेड्स ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में खरीद सकते हैं।
लुक की बात करें तो सील टेस्ला मॉडल 3 की तरह यह कार फ्यूचरिस्टिक लगती है। कार के फ्रंट में डबल-यू फ्लोटिंग LED हेडलैंप और फ्रंट बम्पर पर तीर के आकार के इंसर्ट लगे हैं। पीछे की तरफ कार में एलईडी टेललैंप्स और एक ब्लैक डिफ्यूजर के साथ बोनट की लंबाई तक चलने वाली एक एलईडी बार मिल रही है। इस इलेक्ट्रिक कार में 19 इंच के डुअल-टोन डायमंड-कट एलॉय व्हील लगे हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इस सेगमेंट में पहली बार घूमने वाली 15.6 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2 इंच का फुल एलसीडी ड्राइवर डिस्प्ले, एसी वेंट, इलेक्ट्रिक टेलगेट और रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ एक एडवांस्ड कॉकपिट दिया गया है।
इसके अलावा, यह 360 डिग्री कैमरा, दो वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक और हवादार फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और एक एडीएएस सुरक्षा सूट के साथ आता है।
कंपनी इस कार के साथ जो बैटरी ऑप्शन ऑफर कर रही है। इसमें 61.44kWh और 82.56kWh का बैटरी पैक शामिल है। 61.44kWh बैटरी वाला मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 510 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, 82.56kWh बैटरी वाले मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।