
Bajaj Pulsar NS160 और NS200 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों बाइक्स को नए अवतार में उतारा गया है। दोनों में नई LED हेडलाइट मिलती हैं। इनमें लेटेस्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। साथ ही, नई बाइक्स में 24.13 बीएचपी तक की पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलता है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं बजाज की नई बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Bajaj Pulsar NS160 और NS200 को नई LED हेडलाइट के साथ उतारा गया है, जिसके आसपास DRL लगी हैं, जो इंजन के स्टार्ट होने पर ऑन हो जाती हैं। इनमें LED इंडिकेटर भी दिए गए हैं। इन दोनो बाइक में हाल ही लॉन्च हुई एन150 और एन160 में मिलने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है।
यानी कि राइडर अपने स्मार्टफोन को ऐप के जरिए बाइक से जोड़ पाएंगे। उन्हें बाइक के क्लस्टर पर कॉल और मैसेज से जुड़ा नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे उन्हें बार-बार नोटिफिकेशन चेक करने के लिए फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के अलावा डिजिटल कंसोल में स्पीडोमीटर और rev काउंटर दिया गया है। इसके साथ ही क्लस्टर में फ्यूल लेवल इंडिकेटर भी मिलता है।
बजाज ऑटो ने अपनी दोनों बाइक के फ्रंट में USD फोर्क दिया है, जबकि रियर में मोनोशॉक मिलता है। इनमें 17 इंच व्हील दिए गए हैं, जिन्हें इंडियन रोड के हिसाब से तैयार किया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक्स में ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
बजाज एनएस160 में 160cc की सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 17.03 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एनएस200 में 199cc का सिंगल सिलेंडर मिलता है, जो 24.13 बीएचपी की अधिकतम पावर और 18.74 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इन दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
बजाज पल्सर एनएस160 और एनएस200 की कीमत क्रमश: 1.46 लाख और 1.57 लाख रुपये से शुरू होती है। भारतीय बाजार में दोनों बाइक्स का मुकाबला Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 200 और TVS Apache RTR 160 4V जैसी बाइक्स से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language