19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

2023 Royal Enfield Bullet 350 हुई लॉन्च, दमदार लुक के साथ मिलेंगे नए फीचर्स

New Royal Enfield Bullet 350 को कंपनी के नए J-series प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड की मौजूदा 350cc रेंज वाली बाइक्स इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Sep 01, 2023, 12:54 PM IST

Bullet-350

Story Highlights

  • नई बुलेट 350 के लुक में हल्के बदलाव के साथ कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
  • रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
  • Hunter 350 के बाद नई बुलेट 350 कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती बाइक है।

2023 Royal Enfield Bullet 350 लॉन्च हो गई। न्यू-जनरेशन बुलेट 350 के लुक में हल्के बदलाव के साथ कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसे कंपनी के नए J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड की मौजूदा 350CC रेंज वाली बाइक्स इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। New Bullet 350 तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है।

नई बुलेट की डिजाइन में हल्के बदलाव हुए हैं। अब इसमें थोड़ा लंबा फ्रंट फेंडर मिलता है। फ्यूल टैंक का शेप थोड़ा बदला गया है। साथ ही इसकी सीट में भी बदलाव हुआ है। इनके अलावा नई बुलेट 350 पहले की तरह ही दिखती है, यानी इसका ओवरऑल डिजाइन ओल्ड-स्कूल वाला ही है।

Royal Enfield Bullet 350 की पावर

नई बुलेट 350 में 349cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यही इंजन कंपनी की Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 में भी दिया गया है।

सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जार्बर दिए गए हैं। बाइक के बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। वहीं, टॉप वेरिएंट में डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट सभी वेरिएंट में मिलते हैं।

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 2.16 लाख रुपये तक जाती है। ये नई बुलेट 350 की एक्स शोरूम कीमत है। इस बाइक को मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मरून और ब्लैक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह Hunter 350 के बाद कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती बाइक है।

TRENDING NOW

नई बुलेट कंपनी की क्लासिक 350 से 19 हजार रुपये सस्ती और हंटर 350 से 24 हजार रुपये महंगी है। बाइक की बुकिंग आज, यानी 1 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी 3 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। मार्केट में इसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड की ही दूसरी बाइक्स हंटर 350 और क्लासिक 350 के साथ Honda H’ness CB350 और Yezdi Roadster जैसी बाइक्स से होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language