Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Jan 30, 2024, 06:22 PM (IST)
2024 Range Rover Evoque भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस लग्जरी कार को 60 लाख रुपये से भी ज्यादा में देश में लाया गया है। कंपनी की यह कार दो इंजन ऑप्शन में आई है। पांच सीट वाली इस कार का इंटीरियर भी बहुत अच्छा है। इसे पांच एक्सटीरियर पेंट शेड में लाया गया है। कार को कई अपग्रेड के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है। 2024 Range Rover Evoque की कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
डिजाइन की बात करें तो इवोक के 2024 वर्जन में कपल जैसा सिल्हूट, फ्लोटिंग छत, ताजा डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ नए LED हेडलैंप मिल रहे हैं। इसके अलावा, कार में रेड ब्रेक कैलिपर्स और डायमंड-कट एलॉय व्हील मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, इस कार में दो नए एक्टीरियर कलर मिल रहे हैं, जिसमें कोरिंथियन ब्रॉन्ज और ट्रिबेका ब्लू शामिल है।
अगर कार के केबिन की बात करें तो 2024 Range Rover Evoque में 11.4 इंट का कर्व्ड ग्लास टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, कार में टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिल रहा है। साथ ही, गर्म और हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर, केबिन एयर प्यूरीफायर, 3D सराउंड व्यू और क्लियरसाइट ग्राउंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
SUV रिमोट ऐप को सपोर्ट करती है। इस ऐप के जरिए आप कार की स्थिति देख सकते हैं औरदूर से लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा भी ऐप कई सुविधाएं देता है।
जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 2.0 लीटर का गैसोलीन मोटर शामिल है, जो 247bhp की अधिकतम पावर और 365Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके आलाव, दूसरा 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 201bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत की बात करें तो 2024 Range Rover Evoque में 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से कम है।