comscore

2024 Kia Sorento एसयूवी से उठा पर्दा, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर

2024 Kia Sorento से पर्दा उठ गया है। इस एसयूवी का डिजाइन शानदार है। इसमें LED हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा, एसयूवी में पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 24, 2023, 11:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 2024 Kia Sorento को रिवील किया गया है।
  • इस एसयूवी में LED हेडलैंप दिए गए हैं।
  • नई एसयूवी में दमदार इंजन मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

2024 Kia Sorento: ऑटो कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी शानदार एसयूवी 2024 Kia Sorento को लॉस एंजेलिस में चल रहे ऑटो शो (Los Angeles Auto Show 2023) में पेश किया है। इस एसयूवी का फ्रंट कंपनी की मौजूदा EV9 कार से इंस्पायर्ड है। इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नई एसयूवी में LED हेडलैंप से लेकर शानदार कलर कॉम्बिनेशन और दमदार इंजन तक मिलता है। news और पढें: 3 अक्टूबर को आ रही kia की नई इलेक्ट्रिक कार, देखें फोटोज

डिजाइन और फीचर

2024 Kia Sorento का डिजाइन शानदार है। इस एसयूवी का बोनट स्ट्रेट है। इसके ऐज चौकोर हैं। इसमें डेटाइम रनिंग लाइट और वर्टिकल टेललैंप लगे हैं। एसयूवी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। इसका फ्रंट बंपर ईवी9 से मिलता-जुलता है। news और पढें: Kia Seltos का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत और फीचर

इंटीरियर की बात करें, तो Sorento एसयूवी का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इसमें रीडिजाइन्ड एयर-कॉन वेंट्स और नए कंट्रोल बटन दिए गए हैं। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 12.3 इंच की दो स्क्रीन शामिल हैं। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।

मिलेगा NFC का सपोर्ट

Sorento में ओवर-द-एयर अपडेट के साथ NFC टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Kia Digital Key 2.0 का सपोर्ट मिलता है। इसकी मदद से कार ओनर एप्पल (Apple) और सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन को कार-की में तब्दील करके एसयूवी को अनलॉक कर पाएंगे।

इस एसयूवी में 10 ADAS फंक्शन के साथ-साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल फंक्शन और लेन चेंज असिस्टेंस फंक्शन दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में पार्किंग सेंसर्स, 360 डिग्री कैमरा और कई एयर बैग्स मिलेंगे।

इंजन

2024 Kia Sorento दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके लोअर वेरिएंट वाला इंजन 188.3 bhp की पावर और 245 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, हाइर वेरिएंट 277 bhp की पावर और 422 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

किआ मोटर्स ने अभी 2024 Kia Sorento को केवल रिवील किया है। इसकी कीमत या ऑफिशियल लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। माना जा रहा है कि इस एसयूवी की कीमत 25 से 30 लाख रुपये के आसापास रखी जा सकती है। इस एसयूवी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।