comscore

2024 Kawasaki ZX-6R बाइक पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

2024 Kawasaki ZX-6R दमदार फीचर्स और पारफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो गई है। इसे अग्रेसिव लुक के साथ पेश किया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 02, 2024, 04:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 2024 Kawasaki ZX-6R बाइक भारत में लॉन्च हो गई है।
  • अब इसका इंजन अधिक पावर जेनरेट करता है।
  • बाइक का मुकाबला Street Triple RS जैसी बाइक से है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

2024 Kawasaki ZX-6R बाइक भारत में लॉन्च हो गई है। इसे कंपनी ने सबसे पहले India Bike Week में पेश किया था। अब बाइक ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस अपडेटेड मॉडल को 60 हजार रुपये अधिक में लाया गया है। नए मॉडल को अग्रेसिव लुक के साथ लाया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला TFT डैश देखने को मिल रहा है। बाइक का इंजन अब अधिक पावर जनरेट करता है। 2024 Kawasaki ZX-6R बाइक की कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Killer लुक के साथ आई धांसू स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत

2024 Kawasaki ZX-6R बाइक भारत में लॉन्च

2024 कावासाकी ZX-6R में सबसे बड़ा बदलाव नए फेस का है। एलईडी हेडलाइट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। अब यह देखने में कुछ हद तक जीन ZX-10R जैसी लगती है। नए मॉडल में एक नया टीएफटी डैश दिया गया है, जो इन दिनों अधिकांश कावासाकिस बाइक्स में मिलती है। news और पढें: Kawasaki Z900 बाइक का लेटेस्ट एडिशन भारत में लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर्स

ZX-6R को अब चार राइडिंग मोड के साथ लाया गया है। इसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर (कस्टमाइज करने योग्य) शामिल हैं। राइडर मोड को छोड़कर बाकी में पावर और ट्रैक्शन कंट्रोल का प्रीसेट लेवल होता है। पिछले मॉडल की तरह 2024 6R में एक क्विकशिफ्टर मिलता है।

बाइक में दिया गया दमदार इंजन

इस बाइक में 636cc का लिक्विड कूल्ड इन-लाइन फॉर इंजनम मिलता है। अब यह 13,000rpm पर अधिकतम 129hp की पावर जेनरेट करता है। साथ ही, 11,000rpm पर 69Nm का टॉर्क देता है। इसका वजन अब 198 किलोग्राम हो गया है, जो पिछले मॉडल से 2 किलो ज्यादा है।

मुख्य फ्रेम, सबफ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर को काफी हद तक अपरिवर्तित रखा गया है। पिरेली डियाब्लो रोसो 4 रबर पर चलने वाली 2024 बाइक के टायरों में जो बदलाव आया है, वह पिछली बाइक के ब्रिजस्टोन S22 हुप्स की जगह ले रहा है। मुख्य फ्रेम, सबफ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर को काफी हद तक बदला नहीं गया है।

कितनी है बाइक की कीमत?

कंपनी ने Kawasaki ZX-6R बाइक को भारत में 11.09 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका मुकालबा Street Triple RS जैसी बाइक से हा रहा है। बाइक के नए मॉडल को दो कलर ऑप्शन stealthier black और green में लाया गया है।